TRENDING TAGS :
Milkipur By Election 2025: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव को तिथि का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग
Milkipur By Election 2025: मिल्कीपुर सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को परिणाम की घोषणा की जाएगी।
Milkipur By Election 2025: निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया है। मिल्कीपुर सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को परिणाम की घोषणा की जाएगी। मिल्कीपुर सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार दस जनवरी से नॉमिनेशन कर सकेंगे। नॉमिनेशन की प्रक्रिया 17 जनवरी तक चलेगी। 18 जनवरी को उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।
अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद रिक्त हुई थी सीट
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। वहीं साल 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद को अयोध्या से उम्मीदवार घोषित कर दिया। अवधेश प्रसाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को हराकर संसद पहुंच गये। जिसके बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट रिक्त हो गयी। अवधेश प्रसाद के इस्तीफा देने के बाद सपा ने इस सीट के लिए उनके पुत्र अजीत प्रसाद को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं भारतीय जिनता पार्टी ने अभी तक इस सीट से प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर सीट को कमल खिलाने की रणनीति तैयार कर ली है। उन्होंने अपने कैबिनेट के छह मंत्रियों को इस सीट पर जीत दर्ज करने का टास्क सौंपा है। भाजपा ने अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री जेपीएस राठौर और एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, स्वतंत्र देव सिंह, सतीश शर्मा, गिरीश यादव और मयंकेश्वर शरण सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद भी मिल्कीपुर सीट को सपा के खाते में लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
क्यों पहले घोषित नहीं हुई मिल्कीपुर में चुनाव की तिथि
उत्तर प्रदेश में बीते साल नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव हुए थे। जिसमें सात सीटों पर एनडीए और दो सीटों पर सपा को सफलता मिली थी। 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। ये याचिका विधानसभा चुनाव के बाद अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने को लेकर दायर किया गया था। जोकि हाईकोर्ट में लंबित था। हालांकि अब गोरखनाथ बाबा ने याचिका को वापस ले लिया है।