×

Lucknow News: इंटाग्राम पर वीडियो डालकर युवक ने किया सुसाइड, परिवार बोला - 'मानसिक रूप से बीमार था', मृतक ने पत्नी और सास पर लगाया था आरोप

Lucknow News: लखनऊ के वजीरगंज इलाके में रहने वाले 23 साल के घनश्याम ने अपनी पत्नी और सास पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली।

Hemendra Tripathi
Published on: 15 Jan 2025 10:18 AM IST
Lucknow news (social media)
X

Lucknow news (social media) 

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के वजीरगंज इलाके में रहने वाले 23 साल के घनश्याम ने अपनी पत्नी और सास पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने 3 मिनट का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। वीडियो देखते ही दोस्तों को इसकी जानकारी हुई और उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, इस मामले में परिवार ने किसी भी पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया है।

पत्नी के लिए अपने परिवार से की लड़ाई, फिर भी छोड़कर चली गई

मृतक घनश्याम की ओर से इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में उसने कहा कि जब से शादी की है, परेशान हो गया हूं। पत्नी के लिए भाई, भाभी और पिता से झगड़ा किया और उनके साथ मारपीट भी की। मैं परिवार से अलग हो गया, लेकिन पत्नी ने मुझे नहीं समझा और मुझे छोड़ दिया। मृतक ने आगे कहा कि अब वापस घर जाकर अपने परिवार वालों को क्या मुंह दिखाऊंगा।

शादी को 3 साल हो गए, अगर छोड़ना था तो पहले छोड़ देती

मृतक ने वीडियो में अपनी सास पर तलाक कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि सास के कहने पर पत्नी मायके में रह रही है। मेरी सास यानी पत्नी की माँ मेरा तलाक कराना चाहती है। मृतक ने आगे कहा कि पत्नी को खर्चा देता था, लेकिन वो कहती है खर्चा नहीं चाहिए। उसके साथ ही पत्नी मेरे 6 महीने के बच्चे को मेरे पास रखने की बात कहती है। आखिर, 6 माहींर के छोटे बच्चे को मैं कैसे पाल पाऊंगा। मृतक ने आगे कहा कि मेरी शादी को पूरे 3 साल हो गए हैं, अगर पत्नी को छोड़ना था तो पहले छोड़ देती।

मरने से पहले पत्नी से की बात

बताया जाता है कि मृतक ने आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी से बात की थी और उसे आत्महत्या की जानकारी दी थी। जिसके बाद पत्नी ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घनश्याम के फंदे से लटक रहे शव को उतारकर स्थानीय बलरामपुर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया।

परिवार ने मृतक को बताया मानसिक रूप से अस्वस्थ, कार्रवाई से किया इनकार

मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात इस मामले में मृतक घनश्याम के परिजनों ने वजीरगंज थाने में तहरीर देते हुए इस मामले में किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, परिजनों ने मृतक की मानसिक रूप से अस्वस्थ्य यानी बीमार बताया है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story