×

UP Weather: यूपी में फिर मौसम में होगा बदलाव, बूंदाबांदी-ओलावृष्टि से लौटेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड

UP Weather: बीते सोमवार शाम को भी आसमान को देखते ही देखते बादलों ने अपने आगोश में ले लिया था। मंगलवार सुबह से ही राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अधिकांश जनपदों में बारिश हुई।

Shishumanjali kharwar
Published on: 25 Dec 2024 6:49 PM IST (Updated on: 25 Dec 2024 6:51 PM IST)
up weather
X

यूपी में 27 और 28 दिसंबर को बारिश से बढ़ेगी ठंड (न्यूजट्रैक)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में क्रिसमस के बाद फिर एक बार मौसम में परिवर्तन होगा। एक बार फिर आसमान में काले घने बादल उमड़ घुमड़ करेंगे और रिमझिम बारिश भी हो सकती है। उत्तर प्रदेश के तराई इलाको में ओलावृष्टि की भी संभावना जतायी जा रही है। बारिश और ओलावृष्टि से पारा गिरेगा। जिससे ठंड और ठिठुरन में बढ़ोत्तरी होगी। दरअसल बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के चलते मौसम में बदलाव होगा।

पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाके में नजर आएगा। यहां 27 और 28 दिसंबर को बादल छाने के साथ ही बारिश हो सकती है। बारिश होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। जिससे ठंड का असर बढ़ेगा। मौसम में बदलाव का असर राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार शाम को भी आसमान को देखते ही देखते बादलों ने अपने आगोश में ले लिया था। मंगलवार सुबह से ही राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अधिकांश जनपदों में बारिश हुई। जिससे लोगों को ठंड का अहसास हुआ।


वहीं मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को उत्तर प्रदेश के 40 जनपदों में घना कोहरा छाएगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते 27 व 28 दिसंबर को उत्तर प्रदेश विभिन्न जनपदों में गरज चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बूंदाबांदी हो सकती है। इसके साथ ही यूपी के तराई इलाकों में ओलावृष्टि भी होने की संभावना है।

इन जनपदों में छाएगा घना कोहरा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी, संत रविदास नगर, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, बहराइच, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, अमरोहा, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बदायूं, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना जतायी गयी है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story