TRENDING TAGS :
UP Weather News: यूपी में मौसम फिर बदलेगा करवट, गरज-चमक के साथ होगी बारिश, इन जनपदों में अलर्ट जारी
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में बुधवार से आसमान में फिर बादलों की चहलकदमी शुरू होगी।
UP Weather News: उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों को छोड़कर अन्य जनपदों में बीते दो दिनों से तेज धूप निकल रही है। जिससे लोगों को कड़ाके की पड़ रही ठंड से राहत मिली है। तेज धूप निकलने के कारण तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई। वहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं हवाएं भी चलीं। तेज धूप से बीते सोमवार को जनवरी माह में सबसे गर्म दिन का रिकॉर्ड भी बन गया। लेकिन हवाओं के चलते हल्की ठंडक बरकरार रही। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में बुधवार से आसमान में फिर बादलों की चहलकदमी शुरू होगी। नए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते हवाओं का रूख बदलेगा। पछुआ हवाएं बदलकर पूर्वा की तरफ से बहेगीं और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार नए विकसित हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के 20 जनपदों में नजर आएगा। इन जनपदों में बूंदाबांदी और वज्रपात होने की चेतावनी जारी की गयी है।
बारिश होने के बाद राज्य के 40 जनपदों में घने कोहरे की संभावना जतायी गयी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 22 व 23 जनवरी को नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है। साथ ही कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
वज्रपात के साथ बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलन्दशहर, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मथुरा, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल एवं आसपास के जनपदों में बुधवार से मौसम बदलेगा और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
घना कोहरे की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बांदा, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, चित्रकूट, बलिया, देवरिया, मऊ, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, फर्रुखाबाद, बिजनौर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, बरेली, पीलीभीत और आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गयी है।