×

Lucknow News: लखनऊ में वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़, एफआईआर दर्ज

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी के साथ बुधवार को छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें महिला खिलाड़ी बुरी तरह से घायल हो गई।

Ashutosh Tripathi
Published on: 27 March 2024 6:09 PM IST (Updated on: 27 March 2024 6:29 PM IST)
X

लखनऊ में वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़, एफआईआर दर्ज: Video- Newstrack

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी के साथ बुधवार को छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें महिला खिलाड़ी बुरी तरह से घायल हो गई। वहीं दोनों तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने दोनों तरफ से क्रास एफआईआर दायर कर ली है।

युवक ने वेटलिफ्टिंग महिला खिलाड़ी के साथ सरेराह छेड़छाड़ कर दी। इस दौरान महिला खिलाड़ी से मारपीट भी की गई। वहीं महिला खिलाड़ी ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मारपीट का वीडियो वायरल

मारपीट का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर दिखा जा सकता है कि महिला खिलाड़ी लहूलुहान हालत में दिख रही है। उसे काफी चोटें भी आई हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों तरफ से क्रास एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजी दिलाई जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story