TRENDING TAGS :
Lucknow News: वेलनेस सेंटर में अब आठ घंटे मिलेगा इलाज, शहर में संचालित हो रहे 75 सेंटर
एसीएमओ डॉ. आरएन सिंह के मुताबिक राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के निर्देशों के अनुसार शहर के वेलनेस सेंटर अब गर्मी के दिनों में सुबह 8 बजे से लेकर शाम चार बजे तक खुलेंगे। इसके साथ ही सर्दी के समय में यह सेंटर सुबह 9 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे।
Lucknow News: लखनऊ में 75 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर अब मरीजों को आठ घंटे इलाज की सुविधा मिलेगी। सभी वेलनेस सेंटर मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर खोले गए थे। सीएमओ ने इन वेलनेस सेंटरों को आठ घंटे खोलने का निर्देश दिया है। इस फैसले से यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बहुत अधिक फायदा होगा। पहले यह सेंटर छह घंटे ही खुलते थे।
आठ घंटे खुलेंगे वेलनेस सेंटर
शहर में मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर 75 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले गए हैं। यह सभी वेलनेस सेंटर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत खुले हैं। लखनऊ के सभी सेंटर अभी तक सिर्फ चार से लेकर छह घंटे तक ही खुलते थे। ऐसे भी कई सेंटर थे जो कभी खुलते ही नहीं थे। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को इस बारे में शिकायत मिली थी। वेलनेस सेंटर पर संविदाकर्मी तैनात रहते हैं। जिसमें कुछ एमबीबीएस डॉक्टर और अन्य स्टाफ शामिल हैं।
मरीजों को मुफ्त इलाज और दवा
वेलनेस सेंटरों के माध्यम से रोजाना करीब हजारों की संख्या में आने वाले मरीजों को निशुल्क इलाज, जांच और दवा की सुविधा मिलती है। वेलनेस सेंटरों पर बच्चों का टीकाकरण भी किया जाता है। इसके माध्यम से लोगों तक मिशन और स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं भी पहुंचाई जाती हैं। पिछले साल दिसंबर में शहर में 33 नए वेलनेस सेंटर खोलने को मंजूरी मिल गई है।
सोमवार को रहेगा अवकाश
एसीएमओ डॉ. आरएन सिंह के मुताबिक राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के निर्देशों के अनुसार शहर के वेलनेस सेंटर अब गर्मी के दिनों में सुबह 8 बजे से लेकर शाम चार बजे तक खुलेंगे। इसके साथ ही सर्दी के समय में यह सेंटर सुबह 9 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे। शहर के सभी वेलनेस सेंटरों में सोमवार को अवकाश रहेगा। मंगलवार से रविवार तक सेंटर खुले रहेंगे।