×

IAS P. GuruPrasad: कौन हैं आईएएस पी. गुरू प्रसाद, जिन्हें मिला आवास एवं शहरी नियोजन का अतिरिक्त प्रभार

IAS P. GuruPrasad: प्रमुख सचिव, राजस्व पी. गुरु प्रसाद को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण सोमवार को रिटायर्ड हो गये हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 1 Oct 2024 1:23 PM IST (Updated on: 1 Oct 2024 2:09 PM IST)
ias p. guru prasad
X

कौन हैं आईएएस पी. गुरू प्रसाद (सोशल मीडिया)

IAS P. GuruPrasad: प्रमुख सचिव, राजस्व पी. गुरु प्रसाद को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण सोमवार को रिटायर्ड हो गये हैं। नितिन रमेश गोकर्ण के रिटायर होने के बाद पद रिक्त हो गया था। जिसके बाद मंगलवार को शासन ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पी. गुरू प्रसाद को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

कौन हैं आईएएस पी. गुरू प्रसाद

पी. गुरू प्रसाद (P. GuruPrasad IAS) 1999 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह आंध्र प्रदेश राज्य के अनंतपुर जनपद के रहने वाले हैं। उनका जन्म चार जून 1972 को हुआ था। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से स्नातक डिग्री हासिल किया। इसके बाद उन्होंने कम्प्यूटर सांइस से एमटेक किया है। इसके बाद पी. गुरू प्रसाद ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की और साल 1999 में देश की सबसे कठिन परीक्षा में सफलता भी हासिल की।

प्रशासनिक सेवा में कदम रखने के बाद पी. गुरू प्रसाद ने कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारियां संभाली। साल 2001 से लेकर अब तक पी. गुरू प्रसाद भदोही, चंदौली, बिजनौर, मऊ, जालौन, इटावा, फतेहपुर और प्रयागराज जनपदों के जिलाधिकारी पद का कार्यभार संभाल चुके हैं। वह गोरखपुर के कमिश्नर, यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक और कमिश्नर एक्साइज जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।

साल 2021 में वह प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम एवं विद्युत निगम और एमडी यूपी जल विद्युत निगम लिमिटेड का भी दायित्व निभा चुके हैं। वह आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति की भी जिम्मेदारी देख चुके है। वर्तमान में आईएएस पी. गुरू प्रसाद प्रमुख सचिव राजस्व, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं आयुक्त एफएसडीए का पदभार संभाल रहे हैं। बीते सोमवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद पी. गुरू प्रसाद को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story