×

IAS Riya Kejriwal: कौन हैं आईएएस रिया केजरीवाल, जो बनीं मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की नई एमडी

IAS Riya Kejriwal: आईएएस रिया केजरीवाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण करने के बाद रिया केजरीवाल पर 19 जनपदों की जिम्मेदारी होगी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 6 March 2025 12:47 PM IST
ias riya kejriwal
X

ias riya kejriwal

IAS Riya Kejriwal: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की नई प्रबंध निदेशक आईएएस रिया केजरीवाल ने गुरूवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले आईएएस रिया केजरीवाल अपर आयुक्त राज्य कर लखनऊ का पदभार संभाल रही थीं। आईएएस रिया केजरीवाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक की।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण करने के बाद रिया केजरीवाल पर 19 जनपदों की जिम्मेदारी होगी। वहीं अब तक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक का दायित्व संभाल रहे भवानी सिंह खंगारौत का तबादला कर दिया है। उन्हें प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं का निदेशक बनाया गया है।

आईएएस भवानी सिंह खंगारौत ने जून 2022 में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाला था। उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार शाम को राज्य सरकार ने चार आईएएस अफसरों के तबादला किया था। इस फेरबदल में संयुक्त मजिस्ट्रेट वाराणसी से सार्थक अग्रवाल को मुख्य विकास अधिकारी बस्ती बनाया गया।

संयुक्त मजिस्ट्रेट गाजियाबाद से डा. पूजा गुप्ता को मुख्य विकास अधिकारी चंदौली में तैनाती दी गयी। वहीं प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से भवानी सिंह खंगारौत को निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं और अपर आयुक्त राज्य कर से रिया केजरीवाल को प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पद पर भेजा गया।

कौन हैं आईएएस रिया केजरीवाल

रिया केजरीवाल (IAS officer Riya Kejriwal) 2017 बैच की राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 2017 बैच के ही उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी ईशान प्रताप सिंह के साथ विवाह किया था। विवाह के आधार पर रिया केजरीवाल (IAS Riya Kejriwal transferred to UP cadre) को राजस्थान से उत्तर प्रदेश कैडर में स्थानांतरित किया गया था। यूपी कैडर के आईएएस अफसर ईशान प्रताप सिंह (IAS officer Ishan Pratap Singh) के साथ शादी के आधार पर केन्द्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (Central Personnel and Training Department) की ओर से आईएएस रिया केजरीवाल के इंटर कैडर ट्रांसफर को मंजूरी दी गई थी।

यूपी कैडर में स्थानांतरण होने के बाद आईएएस अफसर रिया केजरीवाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट-बलरामपुर का पदभार सौंपा गया है। इसके बाद उन्हें मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर बनाया गया। रिया केजरीवाल सीडीओ लखनऊ का कार्यभार भी संभाल चुकी हैं। सीडीओ लखनऊ के बाद आईएएस रिया केजरीवाल को अपर आयुक्त राज्य कर के पद पर तैनाती दी गयी है। जिसके बाद उनका स्थानांतरण मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद पर किया गया।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story