TRENDING TAGS :
IPS Rohan Jha: कौन हैं आईपीएस रोहन झा, खुद को बताते हैं कल्कि अवतार, अब मुरादाबाद से हटाये गए
IPS Rohan Jha: डीजीपी के जांच की जिम्मेदारी मिलने के बाद आईपीएस अनुराग आर्य मुरादाबाद जनपद पहुंचे और प्रकरण की गहनता से छानबीन शुरू की।
IPS Rohan Jha: बीते जनवरी माह में मुरादाबाद में तैनात आईपीएस अधिकारी रोहन झा काफी सुर्खियों में रहे। उनके नाम की चर्चा किसी पुलिस कार्यवाही को लेकर नहीं बल्कि अजीबोगरीब हरकतों की वजह से हुई। आईपीएस रोहन झा की इन हरकतों ने उनके अधीनस्थों को भी अंदर से हिला कर रख दिया था। दरअसल रोहन झा खुद को कल्कि अवतार बताते हैं। साथ ही कभी परेड ग्राउंड में अचानक गाड़ी दौड़ाने लगते थे। वहीं एक बार वह चूहे की गर्दन काटकर अधीनस्थों के सामने उसे फिर से जीवित करने का दावा करने लगे।
अचानक बदले आईपीएस अधिकारी के इस व्यवहार से उनके अधीनस्थ काफी सहमे हुए हैं। वहीं आईपीएस रोहन झा के बारे में ऐसी खबरें मिलने के बाद पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया। डीजीपी ने निष्पक्ष छवि के लिए चर्चित बरेली एसएसपी अनुराग आर्य को प्रकरण की जांच सौंपी थी। अब बरेली एसएसपी ने रोहन झा की भूमिका की जांच रिपोर्ट पूरी कर एडीजी के माध्यम से पुलिस मुख्यालय भेज दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीजीपी ने आईपीएस रोहन झा को मुरादाबाद से हटा दिया और उन्हें मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है।
अनुराग आर्य ने गहनता से की जांच
डीजीपी के जांच की जिम्मेदारी मिलने के बाद आईपीएस अनुराग आर्य मुरादाबाद जनपद पहुंचे और प्रकरण की गहनता से छानबीन शुरू की। उन्होंने संबंधित लोगों के बयान दर्ज कराये और सीसीटीवी फुटेज का भी परीक्षण किया। जिसमें रोहन झा अजीबोगरीब हरकते करते हुए दिखायी दिये। जांच रिपोर्ट तैयार कर एसएसपी अनुराग आर्य ने एडीजी रमित शर्मा की संस्तुति के बाद पुलिस मुख्यालय भिजवा दिया।
बताया जा रहा है कि आईपीएस रोहन झा इन दिनों अवकाश पर हैं। जिसके चलते उनका बयान अभी दर्ज नहीं हो सका है। फिलहाल एसएसपी ने अंतरिम रिपोर्ट भेजी है। रोहन झा के बयान दर्ज होने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर डीजीपी ने रोहन झा को मुख्यालय से संबद्ध किया है।
कौन हैं आईपीएस रोहन झा
20 अप्रैल 1992 को जन्मे रोहन झा साल 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह बिहार राज्य के रहने वाले हैं। लेकिन उनका परिवार दिल्ली में रहता है। उनके पिता और परिवार के कई सदस्य आईएएस अधिकारी रहे हैं और उच्च पदों की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। रोहन झा ने गणित से बीएससी की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एमबीए भी किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की और सफलता भी हासिल की। उन्हें मुरादाबाद में दो सितंबर 2024 को तैनाती मिली थी। बीते दिनों उन्हें वरिष्ठ वेतनमान में प्रोन्नति दी गयी है। वह अपने परिवार में पहले आईपीएस अधिकारी हैं।