×

Lucknow News: हिमांशु हत्याकांड, पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस कमजोरी को हथियार बना रची साजिश

Lucknow News: 21 जनवरी को हिमांशु की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिजनों ने दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से हिमांशु का शव 24 जनवरी को गोमती नदी से बरामद किया।

Virat Sharma
Published on: 26 Jan 2025 8:07 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News ( Photo- Social Media )

Lucknow News: राजधानी में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना लखनऊ के वजीरगंज थानाक्षेत्र में हुई। जहां पत्नी ने अपने प्रेमी आयुष के साथ मिलकर अपने पति हिमांशु को धोखे से बुलाकर गोमती नदी में धक्का दे दिया। वहीं मामले को लेकर लखनऊ पुलिस ने प्रेमी और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि प्रेम प्रसंग की वजह से हिमांशु की हत्या की गई।

पुलिस की जांच में खुलासा

गौरतलब है कि 21 जनवरी को हिमांशु की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिजनों ने दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से हिमांशु का शव 24 जनवरी को गोमती नदी से बरामद किया। बताया जा रहा है कि आयुष और मृतक की पत्नी आपस में शादी करना चाहते थे। लेकिन मृतक की पत्नी का कहना था जब तक मेरा पति जिंदा है तब तक मैं शादी नहीं करेगी। पुलिस ने गुमशुदगी के बाद हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी आयुष और एक अन्य रिश्तेदार जैकी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि पत्नी और आयुष के बीच गहरा प्रेम संबंध था। जिसके चलते उन्होंने हिमांशु को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी।

पैसों के लालच में हत्या

वहीं इस केस में यह भी बात समाने आ रही है कि आयुष ने हिमांशु की पत्नी पर काफी पैसे खर्च किए थे। पत्नी ने हिमांशु को पैसे देकर आयुष से मिलने के लिए बुलाया। आयुष ने हिमांशु को शनि देव मंदिर के पास बुलाकर उसे नदी में धकेल दिया, यह जानते हुए कि हिमांशु तैरना नहीं जानता था।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी सामने आया है कि पहले भी इन लोगों ने हिमांशु की हत्या का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो पाए थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story