×

UP News: सोमवार से शुरू हो रहा यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, हंगामे के आसार

UP News: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र की शुरूआत 16 दिसंबर से होगी। सत्र के पहले दिन अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा और विधायी कार्य निपटाए जाएंगे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 14 Dec 2024 6:20 PM IST
up news
X

सोमवार से शुरू हो रहा यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (न्यूजट्रैक)

UP Assembly Winter Session 2024: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र के हंगामेदार होने के आसार है। विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी यूपी में प्रमुख मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला करेगी। वहीं कांग्रेस ने भी सोमवार (18दिसंबर) को विधानभवन की घेराव की तैयारी कर रखी है। शीतकालीन सत्र में यूपी के कई ज्वलंत मुद्दों की गूंज सुनायी देगी।

लोकसभा में पहली बार बोलते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के संभल, झांसी समेत कई मुद्दों को उठाया। प्रियंका गांधी के इन मुद्दों को लेकर हमला करने से यह तो साफ हो गया है कि वह सांसद भले ही वायनाड से हैं। लेकिन उनकी नजर उत्तर प्रदेश पर ही है। सांसद प्रियंका गांधी के लोकसभा में दिये गये बयानों ने यूपी के कांग्रेस नेताओं में जोष भर दिया है।

वहीं लोकसभा सत्र के दूसरे दिन शनिवार को राहुल गांधी ने जिस तरह से संविधान को लेकर सरकार पर हमला किया है। वह भी उनके यूपी से लगाव को ही इंगित कर रहा था। हालांकि विधानसभा में कांग्रेस के केवल दो ही विधायक हैं। इसलिए विधानसभा में कांग्रेस सरकार को पूरी तरह से घेरने की स्थिति में नहीं है। इसी कारण कांग्रेस ने सरकार को बाहर से घेरने की रणनीति तैयार की है। राज्य सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा के भीतर सपा हमलावर रहेगी। विधानसभा में सपा के 111 सदस्य हैं।

17 दिसंबर को पेश हो सकता है अनुपूरक बजट

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र की शुरूआत 16 दिसंबर से होगी। सत्र के पहले दिन अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा और विधायी कार्य निपटाए जाएंगे। सत्र के दूसरे दिन 17 दिसंबर को सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। अनुपूरक बजट का आकार 12 से 15 हजार करोड़ रुपए के बीच हो सकता है।

अनुपूरक बजट प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ पर केंद्रित होगा। अनुपूरक बजट पेश होने के अगले दिन 18 दिसंबर को बजट पर चर्चा की जाएगी। बजट पर चर्चा होने के बाद उसे पारित कर दिया जाएग। 19 और 20 दिसंबर को भी विधायी कार्य निपटाए जायेंगे। 20 दिसंबर को सदन की कार्यवाही आधे दिन की होगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story