×

Lucknow News: लखनऊ में दो छात्र गुटों की लड़ाई में महिला की हुई हत्या: मामले में 8 गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ में रविवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां छात्रों के दो गुटों के झगड़े का विरोध करना दंपती को भारी पड़ गया। जहां छात्र गुटों की लड़ाई में गोली मारकर महिला की हत्या कर दी गई।

Virat Sharma
Published on: 23 March 2025 1:57 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में रविवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां छात्रों के दो गुटों के झगड़े का विरोध करना दंपती को भारी पड़ गया। जहां छात्र गुटों की लड़ाई में गोली मारकर महिला की हत्या कर दी गई। और वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए कई लोगों से मामले को लेकर पूछताछ भी की है।

हॉस्टल और बाहरी लड़कों में हुई लड़ाई

मामला लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र के अहलादपुर की है। यहां रहने वाले श्यामजी श्रीवास्तव जो मेक्लियोड फार्मा कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात वह अपनी पत्नी सारिका श्रीवास्ताव छत पर टहल रहे थे। इसी समय उनके घर के बाहर हॉस्टल और बाहर से आए लड़कों में कुछ कहासुनी के बाद हंगामा और उसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।

लड़ाई करने से मना करने पर चलाई गोली

इस पर श्यामजी ने लड़कों को लड़ाई करने से मना किया। उन्होंने झगड़ा शांत कराने के मकसद से कहा कि अभी पुलिस को फोन करके बुलाते हैं। इस पर लड़कों ने उनकी तरफ फायर झोंक दिया। ये गोली उन्हें तो नहीं लगी लेकिन गोली पत्नी के सीने को भेद गई। वह आनन फानन घायल पत्नी को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तो वहीं पुलिस ने इस मामले में 8 लड़कों को गिरफ्तार किया है। और पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story