×

Lucknow Crime: कार से बेटी को कोचिंग छोड़ने गई महिला हुई लापता, पुलिस का दावा लोकेशन हुई ट्रेस

Lucknow News: बेटी को कोचिंग छोड़ने गई महिला रीना पराड़कर वापस आने के दौरान कार समेत लापता हो गई। पति आलोक पराड़कर ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

Santosh Tiwari
Published on: 5 Jan 2025 11:23 AM IST
Lucknow Crime ( Pic- Newstrack)
X

Lucknow Crime ( Pic- Newstrack)

Lucknow Crime: शनिवार को अलीगंज इलाके में कार से अपनी बेटी को कोचिंग छोड़ने गई महिला रीना पराड़कर वापस आने के दौरान कार समेत लापता हो गई। पति आलोक पराड़कर ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। इसके आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर महिला की तलाश शुरू की है। रविवार की सुबह पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि महिला सकुशल हैं। पुलिस उनके संपर्क में हैं।

सोशल मीडिया पर डालने के साथ ही पुलिस से की थी शिकायत

शनिवार को प्रदेश के वरिष्ठ कला समीक्षक और लेखक, पत्रकार आलोक पराड़कर ने दोपहर में सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मेरी पत्नी रीना पराड़कर का कुछ पता नहीं चल पा रहा। वह लखनऊ के अलीगंज स्थित विजन आईएएस (पप्पू स्टोर के ऊपर) बेटी को छोड़ कर दिन में एक बजे UP32GB4961 वैगनआर कार से लौट रही थी। आलोक ने लिखा कि उनका नंबर भी बंद जा रहा है। उसके साथ ही उन्होंने संपर्क हेतु मोबाइल नंबर भी लिखा।

टूंडला में मिली लोकेशन

जानकारी के अनुसार शनिवार को लखनऊ से लापता हुई महिला रीना को पुलिस ने टूंडला में ट्रेस किया है। उन्हें सकुशल बरामद कर किया गया। अब उन्हें लखनऊ लाया जा रहा है। वह कैसे और किन परिस्थितियों में लखनऊ से टूंडला पहुंची अभी यह स्पष्ट नहीं है। वापसी के बाद पूछताछ में ही अधिक जानकारी सामने आएगी। फिलहाल पुलिस उन्हें वापस लाने की तैयारी कर रही है।

गाजीपुर से मिली थी कार

पुलिस ने रीना की वैगन आर कार को लखनऊ के गाजीपुर क्षेत्र के लक्ष्मण पुरी कॉलोनी से बरामद किया था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के आधार पर तफ्तीश शुरू की गई। एक फुटेज में रीना एक व्यक्ति के साथ चारबाग स्टेशन से जाती दिखी हैं। फिलहाल उन्हें टूंडला में ट्रेस किया गया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story