×

Lucknow News: योगीराज में महिलाएं सुरक्षित नहीं, ख़ुद सरकारी आँकड़े दे रहे गवाही: कुसुम वर्मा

Lucknow News: प्रदेश के हर जिले से महिलाओं के साथ बलात्कार, हत्या अपहरण, लूट की घटनाएं हर रोज की बात बनती जा रही है और इन घटनाओं में महिलाओं को न्याय भी नहीं मिला रहा है।

Ashutosh Tripathi
Published on: 24 Oct 2024 2:16 PM IST
Lucknow News: योगीराज में महिलाएं सुरक्षित नहीं, ख़ुद सरकारी आँकड़े दे रहे गवाही: कुसुम वर्मा
X

महिला संगठन ऐपवा ने मार्च निकाला  (फोटो: Newstrack.com)

Lucknow News: महिलाओं पर बढ़ती हिंसा को लेकर महिला संगठन ऐपवा ने चारबाग रेलवे स्टेशन मार्च निकाला। महिलाओं ने महिला हिंसा के खिलाफ आक्रोश मार्च निकला। मार्च का नेतृत्व प्रदेश सचिव, अध्यक्ष कृष्णा अधिकारी और कुसुम वर्मा ने किया। हालाँकि पैदल मार्च को केकेसी कॉलेज के पास पुलिस प्रशासन ने रोक लिया। महिला समर्थकों में योगी सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की।

प्रदेश सचिव कुसुम वर्मा ने कहा कि खुद सरकारी आंकड़े गवाही दे रहे है कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। प्रदेश के हर जिले से महिलाओं के साथ बलात्कार, हत्या अपहरण, लूट की घटनाएं हर रोज की बात बनती जा रही है और इन घटनाओं में महिलाओं को न्याय भी नहीं मिला रहा है। मुख्यमंत्री को महिलाओं से वोट चाहिए लेकिन महिलाओं के न्याय, सम्मान और आज़ादी से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपी को बुल्डोजर और ठोक दो की राजनीति की जरूरत नहीं है बल्कि संविधान से न्याय की जरूरत है।


नफ़रत और हिंसा की राजनीति को बढ़ावा

प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा अधिकारी ने कहा कि योगी राज में नफ़रत और हिंसा की राजनीति को बढ़ावा मिल रहा हे हाल में बहराइच, बनारस और मथुरा की घटनाएं इसका ताजा उदाहरण है। कार्यक्रम में ऐपवा उपाध्यक्ष आरती राय, रेखा पासवान, जिला सह सचिव गीता पांडे, माला,कमला गौतम, सरोजिनी बिष्ट, कबूतरा देवी, जीरा भारती संगीता, विद्या रजवार, अंजली आदि प्रमुख महिला लीडर्स मौजूद रहे। मार्च में लखनऊ, कानपुर अयोध्या, गोरखपुर, देवरिया, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया आदि जिलों से महिलाएं शामिल थी।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story