×

UP IAS Promotion: गुड न्यूज! न्यू ईयर पर योगी सरकार 115 आईएएस अफसरों को देगी प्रमोशन का तोहफा

UP IAS Promotion: योगी सरकार नये साल में एक जनवरी को 115 आईएएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा देने जा रही है। जिन आईएएस अफसरों को पदोन्नत किया जाएगा।

Shishumanjali kharwar
Published on: 9 Dec 2024 5:25 PM IST
UP IAS Promotion
X

36 आईएएस अफसरों की पदोन्नति, मिला सुपरटाइम स्केल (SOCIAL MEDIA)

UP IAS Promotion: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नये साल में एक जनवरी को 115 आईएएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा देने जा रही है। जिन आईएएस अफसरों को पदोन्नत किया जाएगा। उनमें 2000, 2009, 2012 और 2021 बैच के अफसरों के नाम शामिल हैं। पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में साल 2000 बैच के सात अफसर सचिव से प्रमुख सचिव बन जाएंगे।

राजधानी लखनऊ समेत पांच जनपदों के डीएम को सचिव पद पर पदोन्नत किया जाएगा। वहीं साल 2009 बैच के 35 अन्य आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव से सचिव पद प्रमोशन मिलेगा। यहीं नहीं साल 2012 बैच के 51 अफसरों को 13 वर्ष की सेवा अवधि पूरी करने पर सेलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा। इसके साथ ही साल 2021 बैच के 17 आईएएस अधिकारियों को चार साल की सेवा पूरी करने पर सीनियर टाइम स्केल मिलेगा।

साल 2000 बैच के जिन सात आईएएस अधिकारियों को सचिव से प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नत किया जाएगा। उनमें कमिश्नर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सौरभ बाबू, आजमगढ़ के मंडलायुक्त मनीष चौहान, कानपुर के मंडलायुक्त अमित गुप्ता, सचिव स्वास्थ्य रंजन कुमार, सचिव मानवाधिकार आयोग धनलक्ष्मी के, उत्पादन निगम के एमडी रणवीर प्रसाद और कृषि विभाग के सचिव अनुराग यादव का नाम शामिल है। 2000 बैच के अधिकारी दीपक अग्रवाल वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।

लखनऊ, वाराणसी समेत इन जिलों के डीएम बनेंगे सचिव

साल 2009 बैच के आईएएस अधिकारी जिन्हें विशेष सचिव और जिलाधिकारी से सचिव और कमिश्नर पद पर प्रोन्नत किया जाएगा। उनमें राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह, वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम, मथुरा के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह-द्वितीय का नाम शामिल है। इसी बैच के 35 अन्य आईएएस अफसरों की भी प्रमोशन मिलेगा।

51 आईएएस अफसरों को मिलेगा सेलेक्शन ग्रेड

यूपी सरकार साल 2000 बैच के आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव और साल 2009 बैच के आईएएस अफसरों को सचिव रैंक में प्रोन्नति देगी। इसके साथ ही साल 2012 बैच के 51 आईएएस अफसरों को 13 साल की सेवा अवधि पूरी करने पर सेलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा। यहीं नहीं साल 2021 बैच के 17 आईएएस अधिकारियों को चार साल की सेवा पूरी करने पर सीनियर टाइम स्केल दिया जाएगा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story