×

UP News: महाकुंभ में योगी सरकार बनाएगी एक और रिकॉर्ड, विधानमंडल के दोनों सदनों का होगा ज्वाइंट सेशन

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में विधानसभा के दोनों सदनों के सदस्यों के ज्वाइंट सेशन के तैयारियां शुरू कर दी गयी है। सूत्रों के मुताबिक इस सेशन के जरिए सरकार एक नया रिकॉर्ड बनाना चाह रही है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 12 Jan 2025 5:22 PM IST (Updated on: 12 Jan 2025 5:33 PM IST)
mahakumbh 2025
X
mahakumbh 2025

UP News: तीर्थनगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ 2025 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा इंतजाम किया है। सरकार को उम्मीद है कि 2025 के इस महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचेंगे। प्रयागराज महाकुंभ इसलिए भी खास होने जा रहा है क्योंकि इस बार योगी सरकार यहां विधानसभा और विधान परिषद के सभी सदस्यों का ज्वाइंट सेशन कुंभ परिसर में करने की योजना बना रही है।

विधानसभा में 403 और विधान परिषद में 100 सदस्य यानि दोनों सदनों के सदस्यों की कुल संख्या 503 है। ऐसे में सभी सदस्यों के यहां पहुंचने और सम्मेलन में शामिल होने तक की व्यवस्था करना अफसरों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। यूपी सरकार ने इसके साथ तैयारी करने के आदेश भी अफसरों को दे दिये हैं। उल्लेखनीय है कि यह पहली बार होगा जब महाकुंभ में विधानसभा के दोनों सदनों के सदस्यों का सम्मेलन होगा। पिछली बार के कुंभ में योगी सरकार ने मेला परिसर में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया था।

राष्ट्रपति भी ज्वाइंट सेशन में हो सकती हैं शामिल

प्रयागराज महाकुंभ में विधानसभा के दोनों सदनों के सदस्यों के ज्वाइंट सेशन के तैयारियां शुरू कर दी गयी है। सूत्रों के मुताबिक इस सेशन के जरिए सरकार एक नया रिकॉर्ड बनाना चाह रही है। यह सेशन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भी शामिल होने की संभावना जतायी जा रही है।

हालांकि महाकुंभ में होने वाले इस ज्वाइंट सेशन की तिथि की घोषणा अभी तक नहीं की गयी है। हालांकि यह संभावना जतायी जा रही है कि यह सेशन जनवरी के तीसर सप्ताह में हो सकती है। सूत्रों के अनुसार ज्वाइंट सेशन से दोनों सदनों के 500 से ज्यादा सदस्य पहले पवित्र संगम में स्नान करेंगे। इसके बाद ज्वाइंट सेशन में शामिल होंगे। ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दोनों सदनों के ज्वाइंट सेशन की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story