TRENDING TAGS :
Lucknow: स्मृति अपार्टमेंट की 13वीं मंजिल से संदिग्धावस्था में गिरा युवक, मौत
Lucknow: अजय नगर के कमता में रहने वाला 25 वर्षीय गौरव उर्फ गोलू नागर शनिवार देर रात अपने मित्र मिंटा सिंह से मिलने आया था।
Lucknow News: राजधानी के कुर्सी रोड स्थित स्मृति अपार्टमेंट की 13वीं मंजिल से देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक की मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दोस्त से मिलने आता था युवक
मिली जानकारी के अनुसार कुर्सी रोड स्थित स्मृति अपार्टमेंट की 13वीं मंजिल के फ्लैट संख्या 1301 में मिंटा सिंह रहते हैं। अजय नगर के कमता में रहने वाला 25 वर्षीय गौरव उर्फ गोलू नागर शनिवार देर रात अपने मित्र मिंटा सिंह से मिलने आया था। वह अक्सर फ्लैट में अपने दोस्त से मिलने आता था। शनिवार देर रात अचानक गौरव स्मृति अपार्टमेंट की 13वीं मंजिल से गिर गया। युवक के फ्लैट से गिरने के बाद वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस नशे में युवक के फ्लैट से गिरने की आशंका जता रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के संबंध में गुडंबा इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवक की नशे की हालत में होने की संभावना है। नशे की हालत में वह वॉशरूम जाने के दौरान बालकनी से बाहर आया और फिर नीचे गिर गया। पुलिस का कहना है कि यदि परिजन मामले की षिकायत करेंगे तो फिर आगे की कार्यवाही की जाएगी।