×

Lucknow News: रहीमाबाद में जमीन कब्जे के विरोध पर युवक पर हुआ बांके से हमला, सिर और हाथ में लगे टांके, पुलिस बोली- 'जांच के बाद दर्ज होगा मुकदमा'

Lucknow News: रहीमाबाद थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां मोबाइल की दुकान का संचालन करने वाले एक युवक ने जब अपनी बाग पर हो रहे कब्जे का विरोध किया तो दबंगों ने युवक पर धारदार हथियार से हमला करते हुए उसे जमकर पीटा, जिससे युवक का सिर फट गया।

Hemendra Tripathi
Published on: 6 March 2025 2:12 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में जमीन कब्जा करने के मामले में मारपीट और हत्या जैसी कई घटनाएं सामने आती हैं। इसी से जुड़ा एक नया मामला लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां मोबाइल की दुकान का संचालन करने वाले एक युवक ने जब अपनी बाग पर हो रहे कब्जे का विरोध किया तो दबंगों ने युवक पर धारदार हथियार से हमला करते हुए उसे जमकर पीटा, जिससे युवक का सिर फट गया। मामले में युवक ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए दबंगों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद थाने में तहरीर दी गई लेकिन हाथ पैर और सिर से खून बहता देखने के बाद भी पुलिस ने जांच का हवाला देकर मुकदमा दर्ज नहीं किया। वहीं, दबंग इलाके में खुलेआम घूम रहे हैं।

बाग में मिट्टी डालने को लेकर हुआ था विवाद

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित मो० शकील ने बताया कि गुलालखेड़ा लिंक रोड पर उनकी आम की बाग है। बीते 11 जनवरी को गांव के ही रहने वाले याकूब द्वारा पीड़ित के बाग की जमीन को कब्जा करने के उद्देश्य से ट्राली से मिट्टी डलवा दी गई। ट्राली से मिट्टी डंप करने के दौरान उनकी बाग के 3 आम के पेड़ क्षतिग्रस्त हो गए। इस मामले में पीड़ित ने रहीमाबाद थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित के अनुसार, बीते बुधवार की शाम दोबारा से बाग में ट्रैक्टर ट्राली द्वारा मिट्टी खींचने की जानकारी मिली। उस दौरान पीड़ित अपनी मोबाइल की दुकान पर मौजूद था। जानकारी मिलते ही पीड़ित अपनी बाग पहुंचा और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काम रुकवाकर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया। पीड़ित के अनुसार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बावजूद थोड़ी देर बाद ट्राली को छोड़ दिया।

बाग में गिरा मोबाइल लेने पहुंचा पीड़ित, दबंगों ने धारदार हथियार से किया हमला

पीड़ित के अनुसार, बुधवार देर शाम ट्राली को पुलिस द्वारा कब्जे में लेने के बाद ज्ञात हुआ कि पीड़ित का मोबाइल बाग में ही गिर गया है। वह जब बाग में मोबाइल लेने पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद दबंग याकूब के साथ 4 से 5 अज्ञात लोगों ने लोहे की रॉड और बांके से पीड़ित पर हमला कर दिया, जिससे पीड़ित मो० शकील का सिर फट गया और हाथ व पैर में गंभीर चोट आईं। सभी दबंग पीड़ित को लहूलुहान हालत में वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। इस घटना की जानकारी पीड़ित के परिजनों को दी गयी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय MS अस्पताल पहुंचाया, जहां पीड़ित के सिर और हाथ में कई टांके लगे।

मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही दिखा रही पुलिस

पीड़ित ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर जब देर शाम पीड़ित तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए रहीमाबाद थाने पहुंचा तो इंस्पेक्टर ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर मामले को टाल दिया। इतना ही नहीं, हाथ और सिर में गंभीर चोट होने के बावजूद पुलिस ने रात में मेडिकल न होने की बात कहकर लापरवाही दिखाई।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story