×

Lucknow News: लिव-इन पार्टनर के साथ युवक ने कार में की अश्लीलता, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर की मारपीट, गोमतीनगर पुलिस ने दर्ज की FIR

Lucknow News: पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर की रहने वाली युवती लखनऊ के चिनहट स्थित गोविंदविहार कॉलोनी में साल 2024 से आदर्श यादव नाम के युवक के साथ लिव इन में रह रही है।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 Feb 2025 11:51 AM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में लिव इन पार्टनर के साथ एक युवक ने बीती सोमवार देर रात अपनी कार में घुमाने के बहाने अश्लीलता और मारपीट की। बताया जाता है कि युवक ने कार में ही अश्लील वीडियो भी शूट किए, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर मारपीट की गई। इस मामले में पीड़िता की ओर से गोमतीनगर थाने में दी गयी तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

युवती बोली- पैसों के विवाद पर बात करने बुलाया था

पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर की रहने वाली युवती लखनऊ के चिनहट स्थित गोविंदविहार कॉलोनी में साल 2024 से आदर्श यादव नाम के युवक के साथ लिव इन में रह रही है। उसने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर रात आदर्श ने फोन करके विनीत खंड के मेगा मार्ट के पास बुलाया। उस दौरान आदर्श ने फोन पर पूर्व से चल रहे पैसों को लेकर विवाद पर कुछ बात करने की बात कही थी, जिसके चलते युवती उससे मिलने चली गई।

कार में बिठाकर मॉल के पीछे ले गया, अश्लील वीडियो बनाकर की मारपीट

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि बताए गए स्थान पर पहुंचने के बाद आदर्श ने उसे अपनी कार में बिठाया और फीनिक्स मॉल के पीछे वाली रोड तक चलती कार में मारते हुए ले गया। इतना ही नहीं, युवती के अनुसार आरोपी आदर्श ने कार में उसके साथ मारपीट करते हुए अश्लील हरकतें भी की और उसका वीडियो बनाते हुए ब्लैकमेल करने की धमकी देने लगा। युवती ने बताया कि आदर्श किसी को भी उसके बारे में न बताने की बात कह कर धमकी दे रहा था। जब उसकी इस बात को मान लिया तो आदर्श ने युवती को पुलिस के पास न जाने की शर्त पर विराट चौराहे पर अपनी गाडी से उतार दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चला गया।

बहन ने दी हिम्मत तो थाने आकर युवती ने दर्ज कराई FIR

युवती के मुताबिक, विराट चौराहे से वह किसी तरह अपनी बहन के घर पहुंची और बहन को अपनी आपबीती सुनाई। बहन की ओर से इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हिम्मत दी गई, जिसके बाद युवती तहरीर लेकर गोमतीनगर थाने पहुंची। गोमतीनगर थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम युवती द्वारा लगाए गए हर आरोप की गहनता से जांच कर रही है। साक्ष्य के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story