×

Lucknow News: लोहिया पथ पर बैरियर से टकराकर युवक की मौत, गलत ढंग से बैरियर रखने का आरोप

Lucknow News: लखनऊ के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर गलत ढंग से बैरियर रखे रहते हैं। खासतौर से जब भी VIP मूमेंट होता है तो इन्हें यातायात रोकने के लिए सड़कों पर लगा दिया जाता है।

Santosh Tiwari
Published on: 16 Oct 2024 11:05 AM IST
Lucknow News: लोहिया पथ पर बैरियर से टकराकर युवक की मौत, गलत ढंग से बैरियर रखने का आरोप
X

महिला की मौत   (photo: social media )

Lucknow News: बीती देर रात लखनऊ के लोहिया पथ पर बैरियर से टकराकर उजरियांव निवासी वाहिद की मौत हो गई। वह घर से किसी काम के लिए निकला था। इसी बीच लोहिया पथ पर रखे डिवाइडर से टकरा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राहगीरों ने बैरियर गलत ढंग से रखे होने के कारण हादसे की बात कही है।

गलत ढंग से बैरियर रखने का आरोप

जानकारी के अनुसार उजरियांव निवासी युवक वाहिद अपने घर से किसी काम के लिए निकला था। इसी बीच कालीदास मार्ग के पास लोहिया चौराहे पर रखे बैरियर से वह गाड़ी समेत टकरा गया। हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं और वह घटनास्थल पर ही गिर गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी है। राहगीरों का कहना है कि सड़क पर गलत ढंग से बैरियर रखे होने के चलते यह हादसा हुआ है।

पहले भी हुए हैं हादसे

लखनऊ के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर गलत ढंग से बैरियर रखे रहते हैं। खासतौर से जब भी VIP मूमेंट होता है तो इन्हें यातायात रोकने के लिए सड़कों पर लगा दिया जाता है। VIP के जाने के बाद अक्सर पुलिसकर्मी इन्हें बेतरतीब तरीके से छोड़कर चले जाते हैं। नतीजतन इनसे हादसे हो जाते हैं। कुछ दिन पहले कैंट इलाके में भी बैरियर के चलते हुए हादसे में कई गाड़ियां आपस में भिड़ गई थी। गनीमत रही कि इनमें कोई हताहत नहीं हुआ था। वहीं, पूर्व में भी कई बार इनके चलते हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अपनी आंखें मूंदे रहते हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story