Lucknow News: चिनहट में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Lucknow News: चिनहट थाने में पुलिस कस्टडी में अचानक युवक की तबीयत बिगड़ गयी। युवक की तबीयत बिगड़ते हुए पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 26 Oct 2024 11:26 AM GMT (Updated on: 26 Oct 2024 11:48 AM GMT)
Lucknow News
X

चिनहट में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के चिनहट थाने में पुलिस कस्टडी में अचानक युवक की तबीयत बिगड़ गयी। युवक की तबीयत बिगड़ते हुए पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये और जमकर हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस की पिटाई के चलते युवक की मौत हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार आपसी विवाद होने के बाद बीते शुक्रवार को पुलिस ने 32 वर्षीय मोहित पांडे और उसके भाई शोभराम को थाने में बुलाया था। जहां पुलिस ने दोनों पक्षों का 151 में चालान किया था। एक पक्ष के 32 वर्षीय मोहित पांडे की शनिवार को पुलिस कस्टडी में अचानक तबीयत बिगड़ गयी। मोहित की तबीयत बिगड़ते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गये। पुलिसकर्मी तुरंत मोहित को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मोहित को मृत घोषित कर दिया।

मोहित पांडे चिनहट के देवा रोड स्थित अपट्रान इलाके के नई बस्ती जैनाबाद का रहने वाला था। मोहित के मौत होने की खबर जैसे ही परिजनों को लगी। सभी तुरंत अस्पताल पहुंचे गये और जमकर हंगामा किया। परिजनों का आक्रोश और हंगामा बढ़ते देख लोहिया अस्पताल में कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया। परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने चिनहट थान के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए है।

परिजनों का आरोप है कि पुलिसवालों ने मोहित को हिरासत में लेने के बाद उसकी पिटाई की है। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी और उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने चिनहट थाना प्रभारी को पद से हटाने की मांग की है। परिजनों ने रोड पर जाम लगाने का भी प्रयास किया। लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर अस्पताल के अंदर कर दिया।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story