×

Lucknow Crime: जौनपुर में युवक की गला काटकर हत्या करने के दो संदिग्ध लखनऊ में दबोचे

Lucknow Crime: SHO विनोद तिवारी ने बताया कि दोनों सुबह बाजार में घूम रहे थे। गश्त पर तैनात पॉलीगॉन कर्मियों की नजर जब इन पर पड़ी तो इनकी हरकतें संदिग्ध नजर आईं।

Santosh Tiwari
Published on: 31 Oct 2024 4:52 PM IST
Raebareli News
X

डलमऊ थाना क्षेत्र मेंअधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला: Photo- Newstrack

Lucknow Crime: जौनपुर में कल जमीनी विवाद के चलते इंटर के छात्र अनुराग यादव (17) की गला काटकर निर्मम हत्या करने के दो संदिग्धों को लखनऊ पुलिस ने अलीगंज से दबोचा है। वारदात के बाद आरोपी रमेश यादव और सूरज यादव बस में बैठकर जौनपुर से लखनऊ भाग आए थे। यहां आलमबाग बस स्टैंड से टेंपो पर बैठकर आरोपी अलीगंज पहुंचे।

SHO विनोद तिवारी ने बताया कि दोनों सुबह बाजार में घूम रहे थे। गश्त पर तैनात पॉलीगॉन कर्मियों की नजर जब इन पर पड़ी तो इनकी हरकतें संदिग्ध नजर आईं। दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने उक्त वारदात में अपनी संलिप्तता कुबूल कर ली। इसके बाद अलीगंज पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल दोनों को थाने पर रखा गया है। अलीगंज पुलिस ने जौनपुर पुलिस से संपर्क कर दोनों के बारे में जानकारी दी है।

तलवार से काटा था सिर

जौनपुर जिले के गौराबाद शाहपुर थानाक्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में अनुराग यादव (17) पुत्र रामजीत यादव की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। वह 12वीं का छात्र था और ताइक्वांडो का खिलाड़ी था। उसका शव घर से 500 मीटर की दूरी पर पड़ा हुआ था। घटना जमीनी विवाद को लेकर मृतक के पट्टीदारों ने ही की थी। इस जघन्य वारदात के बाद डीएम डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी अजय पाल शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही मृतक के परिजनों से भी बातचीत की थी। जमीनी विवाद की पुष्टि होने के बाद डीएम ने भूमि से जुड़े प्रकरण की जांच एडीएम राम अक्षबर चौहान को सौंपी है। साथ ही एसपी ने टीमों का गठन कर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए थे। वारदात के बाद से इस पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

लखनऊ आ रही जौनपुर पुलिस की एक टीम

गुरुवार को मामले से जुड़े दो संदिग्धों को लखनऊ में हिरासत में लेने की सूचना जौनपुर पुलिस को दी गई है। इसके बाद जौनपुर पुलिस की एक टीम लखनऊ आ रही है। आरोपियों ने पूरी वारदात में अपनी संलिप्तता कुबूल की है लेकिन वारदात में इनकी क्या भूमिका थी दोनों ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं बताया है। साथ ही दोनों ने छिपने के लिए लखनऊ को क्यों चुना अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं किया है। SHO विनोद तिवारी ने कहा कि जौनपुर पुलिस से पूछताछ के बाद ही पूरे घटनाक्रम और आरोपियों की उसमें क्या भूमिका रही इसका खुलासा



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story