TRENDING TAGS :
Lucknow News: सड़क पर 'Sport's Bike' लगाकर रील बनाने जनेश्वर पार्क पहुंचे युवक, इंस्पेक्टर ने थाने में बुलाकर लगाई सबकी क्लास
Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क के पास रील बनाने व हुड़दंगई करने पहुंचे कुछ युवकों को सड़क पर स्पोर्ट्स बाइक की कतार लगाना भारी पड़ गया।
Lucknow News
Lucknow News : लखनऊ की सड़कों पर देर रात Sport's Bike लेकर हुड़दंगई और पार्टी करने के अनेकों मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे हुड़दंग लोगों पर नकेल कसने के लिए लखनऊ पुलिस ने भी देर रात अलग-अलग इलाकों व मुख्य चौराहों पर गश्त बढ़ा दी है। इसी गश्त के बीच रविवार देर रात लखनऊ के गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क के पास रील बनाने व हुड़दंगई करने पहुंचे कुछ युवकों को सड़क पर स्पोर्ट्स बाइक की कतार लगाना भारी पड़ गया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार ने सभी युवकों को बाइक सहित थाने लाकर उनकी जमकर क्लास लगाई।
मड़ियांव क्षेत्र से बर्थडे मनाने आए गए सभी युवक
देर रात सड़क पर स्पोर्ट्स बाइक की कतार लगाकर वीडियो बनाते हुए हुड़दंगई कर रहे युवकों को गोमतीनगर विस्तार थाने की पुलिस टीम बाइक सहित थाने लेकर आई। इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने सभी युवकों को लाइन से खड़ा करके जमकर फटकार लगाई। पूछताछ में युवकों ने बताया वे सभी युवक मड़ियांव क्षेत्र के रहने वाले हैं और एक दोस्त का बर्थडे मनाने व वीडियो बनाने के लिए गोमतीनगर आए थे। मौके पर इंस्पेक्टर ने सभी से उनके नाम और उम्र पूछी। मौके पर एक 13 साल के नाबालिग बच्चे को देखकर उसे भी जमकर फटकार लगाई।
इंस्पेक्टर ने चालान काटकर भेजा सभी को भेजा घर, हुड़दंगई बोले - दोबारा नहीं आएंगे
इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि सभी स्कूली छात्र हैं, जो पढ़ाई करते हैं। मौके पर छात्रों को चेतावनी दी गई कि मुकदमा लिखने के बाद कि सीधे जेल जाओगे, जिसके बाद सभी छात्रों ने दोबारा ऐसी हरकत न करने की बात कही। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवकों की सभी बाइकों का चालान किया गया है और साथ ही दोबारा फोटोबाजी, पार्टी या हुड़दंगई करने के लिए देर रात सड़कों पर न घूमने की चेतावनी दी गयी है।