×

एक मुश्त समाधान योजना में 9 लाख पंजीकरण कराने का लक्ष्य

पश्चिमाचंल विद्युत वितरण निगम ने मुश्त समाधान योजना की तिथि 15 अप्रैल 2021 तक बढ़ायी गई है।

Sushil Kumar
Report By Sushil Kumar
Published on: 7 April 2021 10:52 AM GMT
एक मुश्त समाधान योजना में 9 लाख पंजीकरण कराने का लक्ष्य
X

photos (social media)

मेरठ। घरेलू बत्ती पंखा एवं किसान उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में राहत देने के उद्देश्य से एक मुश्त समाधान योजना की तिथि 15 अप्रैल 2021 तक बढ़ायी गई है। पश्चिमाचंल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक, अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने आज यह जानकारी देते हुए साफ किया कि योजना की अन्तिम तिथि 15 अप्रैल से आगे विस्तारित करने की संभावना क्षीण है।

मुश्त समाधान योजना

प्रबन्ध निदेशक, अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिदिन कैम्पों का आयोजन करने का निर्णय प्रबन्धन द्वारा लिया गया है। प्रतिदिन आयोजित होने वाले शिविरों की दिनांक, स्थान इत्यादि की सूचना स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से विद्युत उपभोक्ताओं को दिये जाने के निर्देश प्रबन्धन द्वारा दिये गये हैं।

जनसुविधा केन्द्रों की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए

यही नहीं उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी देने के लिये ग्राम प्रधानों, स्वयं सहायता समूह, सहकारी समितियों एवं जनसुविधा केन्द्रों की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि योजना की जानकारी देने के लिए जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया जाये एवं योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार डुग्गी-मुनादी, लाउस्पीकर एवं पम्फलेट आदि वितरित कर किया जाये।

photos (social media)

बकायेदार उपभोक्ताओं के पंजीकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया

पश्चिमाचंल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक के अनुसार निगम द्वारा एस0डी0ओ0 से लेकर लाईनमैन तक पंजीकरण कराने के लक्ष्य फील्ड इकाईयों को दिये गये हैं। योजना के अन्तर्गत 863343 बकायेदार उपभोक्ताओं के पंजीकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिन पर 320399.17 लाख़ की धनराशि बकाया है। इसमें मेरठ क्षेत्र के अन्तर्गत 103263 बकायेदार उपभोक्ताओं पररू0 35468.13 लाख, गाजियाबाद क्षेत्र में 45027 उपभोक्ताओं पर रू0 14199.41 लाख, मुरादाबाद क्षेत्र में 263090 उपभोक्ताओं पर रू0 80906.66 लाख, सहारनपुर क्षेत्र में 282300 उपभोक्ताओं पर रू0 114322.86 लाख, बुलन्दशहर क्षेत्र में 122685 उपभोक्ताओं पर रू0 57434.67 लाख एवं नोएडा क्षेत्र में 46978 उपभोक्ताओं पर रू0 18067.44 लाख का बकाया हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।एक मुश्त समाधान योजना में 9 लाख पंजीकरण कराने का लक्ष्य

Shraddha

Shraddha

Next Story