×

Bhadohi News: पूर्व विधायक विजय मिश्र के करीबी का आलीशान मकान कुर्क

Bhadohi News: गोपीगंज पुलिस ने प्रयागराज पुलिस टीम के साथ जेल में निरुद्ध ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र के दाहिना हाथ रहे हनुमान सेवक पांडेय का मकान जब्त कर लिया है।

Umesh Singh
Published on: 23 Feb 2023 10:53 PM IST
The luxurious house of a close friend of former MLA Vijay Mishra attached in Bhadohi
X

भदोही में पूर्व विधायक विजय मिश्र के करीबी का आलीशान मकान कुर्क: Photo- Social Media

Badohi News: गोपीगंज पुलिस ने प्रयागराज पुलिस टीम के साथ जेल में निरुद्ध ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र के दाहिना हाथ रहे हनुमान सेवक पांडेय की करोड़ों की लागत से बने आलीशान मकान को जब्त कर लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठित अपराध की रीढ़ पर प्रहार नीति के तहत भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा संगठित पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध विशेष चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई है।

शासन स्तर पर चिन्हित सफेदपोश माफिया गैंगलीडर विजय मिश्रा गैंग के सक्रिय सदस्य हनुमान सेवक पाण्डेय द्वारा गैंगलीडर व अपने प्रभाव का प्रयोग कर आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से झलवा प्रयागराज में क्रय की गई भूमि पर निर्मित करोड़ों रुपए के तीन मंजिला ईमारत को धारा.14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है। कुर्क की गई आधुनिक सुविधाओं से युक्त तीन मंजिला भवन की कुल कीमत 3 करोड़ 25 लाख रूपये है। गैंग लीडर के विरुद्ध हत्या लूट अपहरण बलात्कार मारपीट सम्पत्ति हड़पने जालसाजी रंगदारी सहित गम्भीर अपराधों के कुल 83 अभियोग पंजीकृत है।

पुलिस अधीक्षक ने दिया था निर्देश

पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देश पर गैंग के संक्रिय सदस्य हनुमान सेवक पाण्डेय मयूर विहार कॉलोनी झलवा प्रयागराज पहुंची पुलिस अपने आर्थिक भौतिक एवं अनुचित दुनियाबी लाभ हेतु अपने व गैंग लीडर के प्रभाव का प्रयोग कर आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से क्रय की गई भूमि पर काफी पैसा लगाकर आधुनिक सुविधाओं से युक्त तीन मंजिला भवन को जब्त कर लिया।

जिला मजिस्ट्रेट भदोही गौरांग राठी 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश पारित किया था। उक्त आदेश के अनुपालन में भदोही पुलिस व प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की गई। हनुमान सेवक पांडेय उपरोक्त वर्ष 2०17 से अपराध जगत में सक्रिय रहकर गैंग लीडर का दाहिना हाथ बनकर उसके अवैध कारोबार एवं राजनैतिक कार्यों में सहयोग करता रहा है तथा प्रभाव का प्रयोग कर अवैध धन अर्जित किया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story