TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यहां अब दुआ और दवा के लिए एक ही नाम, चलो मितरों मां चंद्रिका धाम

 दवा और दुआ का पवित्र संगम है मां चंद्रिका देवी धाम। जहां ऐसी वनस्पतियां स्वतः ​ही उगी पाई गईं हैं। ये वनस्पतियां मां चंद्रिका देवी के आशिर्वाद के रूप में मां के मंदिर के आसपास लगभग आठ से दस किमी. के क्षेत्र में फैली हुई है। जिनकी पहचान करके हम सैकड़ों विमारियों का इलाज कर सकते हैं। ​

Rishi
Published on: 27 Feb 2019 6:37 PM IST
यहां अब दुआ और दवा के लिए एक ही नाम, चलो मितरों मां चंद्रिका धाम
X

लखनऊ : दवा और दुआ का पवित्र संगम है मां चंद्रिका देवी धाम। जहां ऐसी वनस्पतियां स्वतः ​ही उगी पाई गईं हैं। ये वनस्पतियां मां चंद्रिका देवी के आशिर्वाद के रूप में मां के मंदिर के आसपास लगभग आठ से दस किमी. के क्षेत्र में फैली हुई है। जिनकी पहचान करके हम सैकड़ों विमारियों का इलाज कर सकते हैं। ​कुछ दिनों प​हले वैज्ञानिकों की टीम ने इस क्षेत्र का सर्वेक्षण ​किया तो पता चला कि यह जड़ी-बूटियां सड़क के किनारे स्वतः ही उगने वाले पौधों ​का एक बहुत बड़ा क्षेत्र हैं।

डाक्टरों और वैज्ञानिकों ​की एक टीम, वहां के निवासियों को इन जड़ी-बूटियों को विलुप्त होने से बचाने के उपाय और इनके औषधीय गुणों के बारे में जानकारी देने के लिए शिविरों का आयोजन भी करेगा।

ये भी देखें : सीमा पर भारत-पाक के बीच जारी है एयर का फोर्स, देखें सुबह से अब तक 10 बड़ी घटनाएं

सीमैप के वैज्ञानिक कर रहे है औषधीय पौधौ की पहचान

केंद्रीय औषधि एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एके सिंह ने बताया कि बीकेटी मोड़ ​और कठवारा ग्राम के पास मांझी घाट पुल के आसपास के क्षेत्रों में दर्जनों ऐसे पौधो की पहचान की गई है, जिनमें विभन्न रोगों केे उपचार में सहाय​क औषधीय गुण मौजूद हैं, जिनका हर्बल दवाएं बनाने मे प्रयोेग किया जाता है और जिन​को पुरानी चिकित्सा पद्धति में लंबे समय से प्रयो्ग होता रहा है। इन जड़ी बूटियों का उपयोग करके हम रासायनिक दवाओं के उपयोग और उनके हानिकारक प्रभावों से बच सकते हैं। प्रकृति के इस बहुमुल्य भेंट को सुरक्षित एवं संरक्षित ​करना आवश्यक है ताकि ​हमारी आने वाली पीढ़ियां भी इसका लाभ ले सकें।

ये भी देखें :आयुष्मान योजना के लाभ से वंचित लोगों के लिए जारी होगा गोल्डन कार्ड: सीएम योगी

केंद्रीय औषधि एवं सुगंध पौधा संस्थान (सीमैप) के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एके सिंह ने कंघी नामक पौधे ​को शक्तिवर्धक और खून को साफ करने के लिए उपयोगी बताया। वहीं हुरहुर, उदर रोग में किस प्र​कार लाभकारी ​हो सकता इसकी जानकारी उन्होंने दी।

ड़ॉ. सुभाष चन्द्र सिंह, डॉ. अनिल कुमार सिंह और डॉ. रवि प्रकाश बंसल की टीम ने सड़क किनारे इन स्वतः उगने वाले औषधीय गुणों वाले पौधों को सूचीबद्ध किया है।

बड़े काम के हैं ये पौधे

अडूसाः खांसी, श्वास, दमा रोगों में प्रयुक्त।

सप्तपर्णीः विभिन्न प्रकार के ज्वर के उपचार में।

आक या मदारः श्वास व दमा रोगों में उचयोगी।

चकवड़ः चर्म रोग,उदर विकार में।

पाठा: कफनाशक, मूत्र वि​कार, नसों को ठीक करने में उपयोगी।

जलजमनी: सुजाक (पुरूष जननेंद्रियों का विकार), वात एवं गठिया में।

ये भी देखें :सीएम योगी 28 फरवरी को करेंगे अमेठी का दौरा, ये है पूरा कार्यक्रम

मकोयः यकृत रोग, खून की कमी में उपयोगी।

गिलोय (अमृता)ः प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने,ज्वर,मधुमेह,रक्तवि​कार आदि में लाभकारी

पुननर्वाः पीलिया, मुत्र वि​कार में।

भूआमल​कीः पीलिया, यकृत वि​कार में।

भृंगराजः ​केश वृद्धि, यकृत वि​कार आदि में उपयोगी।

गुटेल: उदर रोग, गठिया , सूजन आदि में लाभकारी।

कुंदरूः मधुमेह नाशक सुजाक एवं चर्म रोग में।

काला दानाः चर्म रोग, बुखार, सिरदर्द , कीड़ों को मारने आदि में प्रयुक्त।

दुदृधीः अ​तिसार में उपयोगी इत्यादि।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story