×

मदरसे में नहीं हुआ झंडारोहण, तो कही उल्टा फहराया तिरंगा

Gagan D Mishra
Published on: 15 Aug 2017 4:30 PM IST
मदरसे में नहीं हुआ झंडारोहण, तो कही उल्टा फहराया तिरंगा
X
मदरसे में नहीं हुआ झंडारोहण, तो कही उल्टा फहराया तिरंगा

फतेहपुर/शामली: यूपी में जहां सभी सभी मदरसों और स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मन जा रहा है वही यूपी के में एक ऐसा मदरसा है, जहाँ झंडा रोहण नहीं किया गया| जबकि योगी सरकार ने हर मदरसे में झंडारोहण करने और राष्ट्रगान गाने का आदेश दिया था।

सूबे के फतेहपुर जिले के अलादातपुर गांव में जामिया शेखुल इस्लाम के नाम से मदरसे में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा रोहण का आयोजन नहीं हुआ। और बाद में मीडिया के पहुचते ही राष्ट्रगान गया जाने लगा। मदरसे के प्रिंसिपल से झंडा रोहण न होने का करान पुछा गया तो बगले झांकने लगे।

वहीँ शामली जिले के झिंझाना कस्बे में स्थित नूर मौहम्मद दिया मदरसे में झंडा रोहण और राष्ट्रगान तो हुआ लेकिन उलटे तिरंगा फहरा दिया गया।

बतादें कि योगी सरकार ने सभी मदरसों को आदेश भेजा था कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर झंडा रोहण के साथ साथ राष्ट्रगान का गायन होगा। लेकिन कुछ ऐसे संस्थान है जो सरकार के आदेशो के बाद भी सुधरने को तैयार नहीं है।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story