TRENDING TAGS :
शिक्षक दिवस: शिक्षकों ने सिर मुंडवाकर मांगी भिक्षा, पुलिस ने उठाया, बवाल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ मानदेय की मांग को लेकर मंगलवार को ईको गार्डेन में जुटे हजारों माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक बुधवार को गांधी प्रतिमा के समक्ष एकत्रित हुए। इस दौरान शिक्षक -विधायक ‘शिक्षक दिवस’ को 'भिक्षक दिवस' के रूप में मना रहे थे। तभी वहां पर सीओ पुलिस अपने दल -बल के साथ पहुंचे और शिक्षकों से अभद्रता करते हुए सभी को पुलिस की गाड़ी में लादकर ईको गार्डेन लेकर चले गये। नाराज शिक्षक ‘अब नहीं रहेगी सरकार’ के नारे लगा रहे थे।
शिक्षकों ने मुंडवाया सिर
बंद मानदेय को दोबारा से शुरू करने को लेकर गांधी प्रतिमा के समक्ष शिक्षक- विधायक उमेश द्विवेदी, विधायक संजय मिश्रा की अगुवाई में ‘भिक्षक दिवस’ मना रहे थे। तभी वहां पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने जब शिक्षकों के साथ जोर –जबरदस्ती की तो शिक्षक आग बबूला हो गये। इस दौरान कई शिक्षकों ने नारेबाजी की और सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए विरोध स्वरूप अपना सिर मुंडवा डाला।
शिक्षक दिवस पर सरकार ऐसा करेगी नहीं था अंदाजाः उमेश
लखनऊ शिक्षक स्नातक खण्ड से शिक्षक विधायक एवं माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के अध्यक्ष पूरे कार्यक्रम के अगुवा उमेश द्विवेदी ने न्यूजट्रैक डाटकाम से बातचीत में कहा कि सरकार शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के साथ ऐसा बर्ताव करेगी। इसका अंदाजा नहीं था। बहरहाल हम लोग झुकने वाले नहीं है। सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे।
यूपी सरकार की पुलिस बेलगाम: संजय मिश्रा
माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं बरेली-मुरादाबाद खण्ड से शिक्षक विधायक ने माध्यमिक शिक्षकों के साथ पुलिस के द्वारा किये गये अमानीय व्यौहार पर बहुत ही आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि हम शिक्षक विधायक एवं शिक्षक कोईगुंडे नहीं है। हम तो केवल अपनी मांगें मुख्यमंत्री से बताना चाहते हैं। सरकार पुलिस से शिक्षकों के साथ कुछ भी करा सकती है।
ये भी पढ़ें...लखनऊः पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन