×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Auraiya News: वीएचपी ने मंदिर से वाहन स्टैंड हटाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Auraiya News: देवकली एवं मां मंगला काली मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से उनके वाहन खड़े करने के एवज में धनराशि वसूली जाती है। जो कि बहुत ही निंदनीय एवं गलत है।

Pravesh Chaturvedi
Written By Pravesh ChaturvediPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 14 July 2021 2:52 PM IST
VHP memorandum
X

विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी pic(social media) 

Auraiya News: विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने बुधवार को देवकली एवं मां मंगला काली मंदिर में संचालित होने वाले वाहन स्टैंड को समाप्त किए जाने की मांग उठाते हुए उपजिलाधिकारी सदर रमेश चंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि धार्मिक स्थानों पर वाहन स्टैंड संचालित नहीं होना चाहिए।

श्रद्धालुओं से वसूला जाता है वाहन शुल्क

उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि यह मामला संज्ञान में लेने योग्य है कि देवकली एवं मां मंगला काली मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से उनके वाहन खड़े करने के एवज में धनराशि वसूली जाती है। जो कि बहुत ही निंदनीय एवं गलत है। कहा कि जनपद में दो ही ऐसे देव स्थान हैं जहां पर आस-पास जनपदों में निवास करने वाले हिंदुओं की बहुत आस्था है। और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर नियमित दर्शन करने के लिए आते हैं। प्रतिदिन उनके वाहनों से शुल्क वसूला जाना किसी भी प्रकार से न्याय संगत नहीं है।

देवकली मंदिर pic(social media)

स्टैंड निरस्त न होने पर होगा आंदोलन

संगठन के पदाधिकारियों ने उक्त आदेश को अभिलंब निरस्त किए जाने की मांग की है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि स्टैंड को समाप्त नहीं किया गया तो वह जन भावनाओं को देखते हुए बजरंग दल संवैधानिक तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होगा। उप जिलाधिकारी सदर रमेश चंद्र यादव ने कहा कि वह इस संबंध में उच्चाधिकारियों से वार्ता करेंगे।

विश्व हिंदू परिषद के आशीष चौबे, कृष्ण उदय चौबे, रजत मिश्रा, अभिषेक कुमार, शिवा राठौर, आदित्य कुमार, अंकुर एवं आयुष ने उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन सौंपा।



\
Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story