×

Block Pramukh Election 2021: उन्नाव में पत्रकार को सीडीओ व भाजपाइयों ने जमकर पीटा, देखें वीडियो

Block Pramukh Election 2021: उन्नाव जनपद में एक पत्रकार को सीडीओ सुधांशु पटेल ने कुछ भाजपाइयों के साथ मिलकर जमकर पीटा।

Sandeep Mishra
Report Sandeep MishraPublished By Dharmendra Singh
Published on: 10 July 2021 7:46 PM IST (Updated on: 11 July 2021 10:27 PM IST)
Journalist Beaten
X

पत्रकारों की पिटाई (फोटो: सोशल मीडिया)

Block Pramukh Election 2021: सूबे के उन्नाव जनपद में एक पत्रकार को सीडीओ सुधांशु पटेल ने कुछ भाजपाइयों के साथ मिलकर जमकर पीटा। पीटने वाला पत्रकार देश के एक प्रतिष्ठित चैनल का रिपोर्टर है।

एक जानकारी के मुताबिक ब्लॉक प्रमुख के मतदान के दौरान इलोक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार कृष्णा मतदान केंद्र पर कवरेज कर रहे थे। इसी बीच कुछ भाजपा नेता सपा समर्थक वीडीसी सदस्यों को मतदान केंद्र पर जाने से रोकने लगे, पत्रकार कृष्णा भाजपाइयों की इस हरकत को अपने कैमरे में कैद करने लगे।


तभी सीडीओ सुधांशु पटेल आ गए और उन्होंने पत्रकार कृषणा को पीटना शुरू कर दिया। उनके साथ भाजपा नेताओ ने भी उस पत्रकार को पीटा। किसी तरह अपनी जान बचाकर पत्रकार मौके से भागा। इस घटना को लेकर उन्नाव के पत्रकारो में शासन प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है। उन्नाव के पत्रकारो ने राज्यपाल सम्बोधित डीएम को दिए ज्ञापन में आरोपी सीडीओ के निलंबन की मांग की है।


Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story