TRENDING TAGS :
कानपुर आपदा में DM ने 15 मृतकों के परिजनों को दिए 60 लाख
कानपुर में भारी बारिश के कारण लोगों को राहत सहायता पहुंचाई जा रही है...
कानपुर। जिले में अतिवृष्टि के कारण प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए मदद पहुंचाई जा रही है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन पर अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व साहब लाल लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है।
पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अभी भारी बारिश के कारण हुए जलभराव और आकाशीय बिजली के कारण कई लोगों की मौत हो गई। पीड़ित परिवारों को सफलतापूर्वक आवश्यक प्रबन्ध कराये जा रहे हैं। उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है। साथ ही उन्हें राशन भी दिए जा रहे हैं।
मृतक के परिजनों को दी जा रही है सहायता राशि
उन्होंने आगे बताया कि भारी बारिश के कारण लोगों के घर पानी में बह गए। करीब 60 व्यक्तियों को गृह अनुदान की राहत धनराशि का भुगतान कराया जा रहा है। वहीं, 15 मृतकों के परिजनों को 4 लाख के अनुसार कुल 60,00,000 का भुगतान किया गया।
पहले भी हो चुकी है अतिवृष्टि
इससे पहले भी जिले में पड़ी ठंड व कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त था। इसे देखते हुए किसानों को फसलों की सिंचाई न करने की सलाह दी गई है। उस समय भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।