×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chunav Bahishkar Etawah: इंधौआ में चुनाव बहिष्कार का ऐलान, ये है पूरा मामला

Chunav Bahishkar Etawah: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा के इंधौआ ग्राम पंचायत वासियों ने इकदिल नगर पंचायत को ब्लॉक बनाए जाने की मांग को पूरी न होने पर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार का ऐलान किया है।

Uvaish Choudhari
Published on: 9 Nov 2021 6:07 PM IST
Chunav ka Bahishkar: Indhaua Gram Panchayat residents of Etawah announced boycott of elections, this is the whole matter
X

इटावा में सत्याग्रह एवं चुनाव बहिष्कार

Chunav Bahishkar Etawah: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में 50 पंचायतों के इकदिल नगर पंचायत (Ikdil Nagar Panchayat) को ब्लॉक बनाए जाने को लेकर एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सत्याग्रह जारी है। इसी के चलते अब तक 4 ग्राम पंचायत के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) का बहिष्कार करने का एलान कर दिया है।

बता दें कि मिशन इकदिल द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह एवं चुनाव बहिष्कार (Satyagraha and election boycott) का जो स्थगन पांच दिन पूर्व दीपावली उत्सव के उपलक्ष में किया गया था। उसके उपरांत 9 नवंबर से मिशन का कार्यक्रम फिर से प्रारंभ हुआ। मिशन संयोजक दीपक राज (Mission Coordinator Deepak Raj) ने बताया कि 27 ग्राम पंचायतों में सत्याग्रह एवं 3 ग्राम पंचायतों कल्याणपुर, पिलखर, शेखूपुर जखौली के उपरांत मंगलवार को बढ़पुरा विकासखंड (Badhpura Block) की ग्राम पंचायत इंधौआ (gram panchayat indhaua) में चुनाव बहिष्कार का कार्यक्रम आयोजित करके चुनाव बहिष्कार का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के लिए अतिरिक्त न्यायायिक मजिस्ट्रेट को जिला मुख्यालय पर जाकर दिया ।

'ब्लॉक नहीं, वोट नहीं', पहले इकदिल ब्लॉक बनाओ फिर हमारा वोट पाओ, ब्लॉक दो वोट लो,

इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस बात का संकल्प लिया कि जब तक विकासखंड की घोषणा नहीं हो जाती हम चुनाव बहिष्कार करेंगे साथ ही 'ब्लॉक नहीं, वोट नहीं', पहले इकदिल ब्लॉक बनाओ फिर हमारा वोट पाओ, ब्लॉक दो वोट लो, जैसे नारे लगाए। दीपक राज ने लोगों को संबोधित करते हुए इटावा में आए मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया, भरथना की विधायक सावित्री कठेरिया एवं सांसद रामशंकर कठेरिया द्वारा ब्लॉक के पक्ष में कोई बात नहीं की यह इकदिल क्षेत्र की जनता के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है।

सदर विधायक (Sadar MLA) ने चुनाव के दौरान जनता से जो ब्लॉक निर्माण का वादा करके वोट लिया था अब वादा पूरा न करके यहां की जनता को बहुत बड़ा धोखा दिया है। अब यहां की जनता को चाहिए कि अपने तिरस्कार का बदला तिरस्कार से दे। यहां के सांसद ने भी शेखूपुर जखौली ग्राम पंचायत (Shekhupur Jakhauli Gram Panchayat) में किए गए कार्यक्रम में यहां की जनता को आश्वस्त किया था कि अब हम पूरी शिद्दत और लगन के साथ ब्लॉक के निर्माण की घोषणा कराने का प्रयास करुंगा।


जनता की एक जनाकांक्षा को पैरों तले रौंद दिया

इसके उपरांत भी सांसद ने मुख्यमंत्री के समक्ष ब्लॉक निर्माण के लिए कोई पहल नहीं की जिससे यह साबित होता है कि इन लोगों की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। यही फर्क यहां की जनता में आक्रोश पैदा कर रहा है जनता अपने हक और अधिकार के लिए सजग है और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Election 2022) में इस बात का बदला लेगी कि मौजूदा सरकार ने सबका साथ सबका विकास वाले नारे का प्रयोग करते हुए अपनी जीत तो हासिल कर ली लेकिन जनता की एक जनाकांक्षा को पैरों तले रौंद दिया।

जनता चुनाव बहिष्कार करके इसका बदला लेकर रहेगी

अब जनता चुनाव बहिष्कार (Chunav ka Bahishkar) करके इसका बदला लेकर रहेगी। कार्यक्रम में आए कई उम्र दराज वरिष्ठ नागरिकों ने विधायकों और सांसद के इस नकारात्मक रवैये को गलत बताते हुए युवा पीढ़ी को आगाह किया कि अब तुम लोगों को अपने हक और अधिकार के लिए सचेत हो जाना चाहिए यही मौका है हम ईट का जवाब पत्थर से दे सकते हैं। दीपक राज ने यहां के विधायकों व सांसद को आगाह करते हुए कहा कि अभी भी वक्त है अभी कुछ नहीं बिगड़ा है अभी सब कुछ ठीक हो सकता है यदि वह इकदिल विकासखंड की घोषणा शीघ्र करवा दें तो इस क्षेत्र की जनता पूर्ण समर्थन व समर्पण के साथ उनके साथ रहने को तैयार है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story