×

Etawah News: शिवपाल यादव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाजपा सरकार पर बोला हमला, कही ये बात

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने आज इटावा मेंं स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया व लोगों को संबोधित भी किया..

Uvaish Choudhari
Report Uvaish ChoudhariPublished By Deepak Raj
Published on: 15 Aug 2021 12:28 PM GMT
Shivpal Yadav addressing the public on independence day
X

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित करते शिवपाल यादव

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद आज 15 अगस्त के पर्व पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह हर वर्ष की तरह इस बार भी अपने कार्यकर्ताओं समर्थकों के साथ शहर के प्रदर्शनी मैदान स्तिथ शहीद स्मारक पहुंचे। वहां शहीदों को पुष्प अर्पित करते हुए उनके बलिदान को याद किया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (पूर्व कैबिनेट मंत्री) द्वारा अमर वीर शहीदों को श्रंद्धाजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रसपा सुप्रीमो ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिये बहुत से क्रांतिकारियों ने संघर्ष और बलिदान दिया है वे हँसते हँसते फाँसी के फंदे पर झूल गए।


प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव समर्थक व नेताओं के साथ

आज हमारा देश बहुत पीछे चल गया है पिछले पांच सालों में आप लोग बताये किसे फायदा हुआ, केवल देश के दो पूंजीपतियों के इशारे पर केंद्र की सरकार चल रही है, किसानों का उत्पीड़न हो रहा है,रोजगार नाम की कोई चीज नही है, कोई भी विकास कार्य नही हो रहा है सिर्फ झूठा प्रचार हो रहा है केंद्र और प्रदेश की सरकार देश की जनता को कोरोना महामारी में न दवा दे सकी, न ऑक्सीजन दे सकी, तमाम लोग ऑक्सीजन के आभाव में मर गए, जिसकी जिम्मेदार केंद्र और प्रदेश सरकार है।

समाजवादी विचारधारा पर ही चल कर हमारी पार्टी बनी है- शिवपाल

शिवपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा हम भी समाजवादी है, समाजवादी विचारधारा पर ही चल कर हमारी पार्टी बनी है, शिवपाल सिंह से जब पूछा गया कि किस तरह सभी समाजवादी मिल कर चुनाव लड़ने का प्लान कर रहे है, उस पर शिवपाल सिंह ने कहा जल्द ही रखेगे अपनी बात। शिवपाल ने कहा आज हम सभी लोगों ने संकल्प लिया है जो शहीदों के अरमान थे किसानों, नौजवानों, मुसलमान भाई जितने भी लोग दुःखी है उन सबके सपनों को पूरा करना है।


सभा को संबोधित करते शिवपाल यादव

कार्यक्रम में सुनील यादव, सत्यभान यादव, सुशांत वर्मा, के.के यादव, ब्रजेन्द्र यादव, धीरेंद्र यादव, इदरीश अंसारी जी,अनवार हुसैन, पं रतन चौधरी जी, देवेश पचौरी, रामनाथ यादव, विकास गुप्ता विक्की, उपदेश मिश्र, हाजी मो.अल्ताफ, आलोक दीक्षित जी, कामिल कुरैशी, फरहान शकील, निशान्त चौधरी आदित्य तिवारी, योगेश शर्मा आदि नेतागण और कार्यकतागण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story