×

Etawah News : एसपी को थप्पड़ मारने वाला आरोपी बना भाजयुमो का जिलाध्यक्ष, जानें पूरा मामला

Etawah News : इटावा जिले में एसपी सिटी प्रशांत कुमार को थप्पड़ मारने वाले आरोपी को जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 29 Aug 2021 12:48 PM IST
एसपी को थप्पड़ मारने का मामला
X

एसपी को थप्पड़ मारने का मामला (फोटो - सोशल मीडिया)

Etawah News : इटावा जिले (Etawah District) में ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block Pramukh Election) के चलते एसपी सिटी प्रशांत कुमार (SP City Prashant Kumar) को थप्पड़ (Slap) मारने का मामला सामने आया था अब उसी आरोपी को भाजयुमो का जिलाध्यक्ष (District President) घोषित कर दिया गया है। एसपी प्रशांत कुमार को थप्पड़ मारने वाले युवक का नाम विवेक चौधरी (Vivek Choudhary) बताया गया जिसे जिलाध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

आपको बता दें कि 10 जुलाई ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block Pramukh Election) के दौरान बढ़पुरा ब्लॉक कार्यालय (Badhpura Block Office) के बाहर सैकड़ों की भीड़ को तैनात पुलिस ने हटाने की कोशिश की थी। इस पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की थी और एक युवक ने एसपी सिटी प्रशांत कुमार (SP City Prashant Kumar) को थप्पड़ मार दिया था।


आपको बता दें कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block Pramukh Election) के दौरान एसपी सिटी प्रशांत कुमार (SP City Prashant Kumar) को थप्पड़ मारने वाले आरोपी को 12 जुलाई को सिविल लाइन थाना पुलिस ने विवेक चौधरी (Vivek Choudhary) उर्फ संजू चौधरी (Sanju Choudhary) को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया था। जो 16 जुलाई को जमानत पर रिहा होकर आया है। जबकि दूसरे आरोपी विमल भदौरिया समेत अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।


बताया जा रहा है कि भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे को पद से हटाकर संजीव राजपूत को भाजपा जिलाध्यक्ष बना दिया गया था। वहीं एसपी सिटी प्रशांत कुमार का भी तबादला कर इन्हें मुजफ्फरनगर भेज दिया गया था। ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block Pramukh Election) के दौरान एसपी सिटी प्रशांत कुमार (SP City Prashant Kumar) को थप्पड़ मारने वाले आरोपी विवेक चौधरी (Vivek Choudhary) को जेल से आने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) का जिलाध्यक्ष (District President) बना दिया गया है।



Shraddha

Shraddha

Next Story