×

UP Election 2022: भतीजे ने चाचा की दुर्गति कर दी, सीएम योगी का अखिलेश और शिवपाल यादव पर तंज

समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाने वाले इटावा में जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ यादव परिवार पर जमकर बरसे। सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा कि सैफई खानदान में महाभारत के सभी रिश्ते मौजूद हैं।

Krishna Chaudhary
Report Krishna ChaudharyPublished By Divyanshu Rao
Published on: 15 Feb 2022 10:42 PM IST
UP Election 2022
X
योगी आदित्यनाथ, शिवपास सिंह यादव और अखिलेश यादव की तस्वीर 

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव. तीसरे चरण के मतदान को लेकर यूपी में चुनाव प्रचार जोरों पर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी धुंआधार रैलियों में समाजवादी पार्टी पर जमकर बरस रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सीएम योगी यादव परिवार का गढ़ माने जाने वाले इटावा औऱ कन्नौज में चुनाव प्रचार को पहुंचे। यहां सीएम ने चाचा – भतीजे के संबंधों के बहाने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधा। इस दौरान वो भाजपा सरकाक के कार्यों का बखान करना नहीं भूले।

इटावा में सीएम योगी

समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाने वाले इटावा में जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने यादव परिवार पर जमकर बरसे। सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा कि सैफई खानदान में महाभारत के सभी रिश्ते मौजूद हैं। अब चाचा भतीजे के रिश्ते में संकट नजर नहीं आता, क्योंकि भतीजे ने चाचा औऱ प्रदेश स्तरीय नेता शिवपाल सिंह यादव की दुर्गति कर दी है। सपा को वंशावादी औऱ परिवारवादी करार देते हुए उन्होंने कहा कि सपा ने साथ तो सबका लिया लेकिन विकास केवल सैफई का किया।

योगी आदित्यनाथ की तस्वीर

मुलायम परिवार पर तीखा प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के संकट काल में कोई सैफई खानदान मदद के लिए आगे नहीं आया। जब इस खानदान का ही पेट नहीं भरता तो भला जनता के मदद के लिए कैसे आगे आता। सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार के दौरान युवाओं के हाथ में तमंचा थमाया जाता था, लेकिन भाजपा सरकार डिफेंस कॉरिडोर बना रही है। युवाओं को भर्ती कर देश की सीमा की सुरक्षा से जोड़ने का काम किया जाएगा। कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हर – हर बम - बम के जयघोष के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है। बम फेंकने वालों को दूसरे लोक में पहुंचा दिय़ा गया है।

एक हाथ में विकास दूसरे हाथ में बुलडोजर का लीवर

इत्र नगरी कन्नौज की अपनी चुनावी जनसभा में सीएम योगी आदित्यानाथ ने भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और इत्र व्यापारी पर हुए कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया। सीएम योगी ने कहा कि पहले सरकारी योजनाओं के पैसे इनके इत्र वाले मित्र के पास पहुंच जाता है, अब ये पैसा सीधे जनता के खाते में पहुंचता है। अखिलेश यादव पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार जब आई थी चब राम मंदिर, सीआरपीएफ कैंप और कचहरी पर हमला करने वालों के मुकदमे वापस लिए जाते थे। लेकिन हमारी सरकार में इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई है। सीएम ने कहा कि उनके एक हाथ में विकास है जबकि दूसरे हाथ में बुलडोजर का लिवर है।


Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story