×

UP Election 2022: शिवपाल यादव का बेटा लड़ेगा चुनाव! इस विधानसभा सीट पर नजर, दिए ये संकेत

UP Election 2022 : जसवंतनगर से विधान सभा चुनाव प्रसपा महासचिव अंकुर यादव पिता शिवपाल की विधानसभा सीट लड़ेंगे।

Uvaish Choudhari
Report Uvaish ChoudhariPublished By Shraddha
Published on: 8 Aug 2021 6:54 AM IST
प्रसपा महासचिव अंकुर यादव लड़ सकते हैं चुनाव
X

 प्रसपा महासचिव अंकुर यादव लड़ सकते हैं चुनाव 

UP Election 2022 : जसवंतनगर (Jaswantnagar) से विधान सभा चुनाव (Assembly Elections) प्रसपा महासचिव अंकुर यादव (Praspa General Secretary Ankur Yadav) पिता शिवपाल की विधानसभा सीट लड़ेंगे। प्रसपा कार्य समिति की सालाना बैठक में प्रसपा महासचिव अंकुर यादव ने जसवंतनगर से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा " हमने क्षेत्र जसवंतनगर में सहकारिता के जरिए बहुत काम किया है, अगर पार्टी जसवंतनगर में चुनाव लड़ाती है तो मैं उसका सम्मान करता हूं।

अभी कुछ दिनों पहले जसवंतनगर में प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने इटावा विधानसभा की 2 सीटों सदर एवं भरथना से प्रत्याशी घोषित किये थे तो वहीं जसवंतनगर से कौन लड़ेगा चुनाव इस पर पत्ते नहीं खोले थे तभी से अंकुर यादव के जसवंतनगर जो प्रसपा शिवपाल सिंह के लिए सुरक्षित सीट मानी जाती है। चुनाव लड़ने की उम्मीद लगाई जा रही थी ऐसा माना जा रहा है कि शिवपाल अपने बेटे अंकुर यादव के लिए जसवंतनगर से सीट छोड़ कर प्रदेश में कहीं और से चुनाव लड़ेंगे।

प्रसपा कार्य समिति की बैठक में शामिल

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई । जिला पंचायत सभागार में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य गण प्रधान और बीडीसी मेंबरों का स्वागत समारोह का आयोजन भी किया गया। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा विचार-विमर्श भी किया गया।


बैठक में प्रसपा के साथ दिखे

उक्त कार्यक्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महासचिव आदित्य यादव अंकुर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष सुनील यादव ,जिला महासचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता, रघुराज सिंह शाक्य, धर्मवीर यादव बिट्टू, हाजी अल्ताफ, अनुज यादव मोंटी, विकास गुप्ता विक्की, एडवोकेट राजू यादव, निशांत चौधरी, अनवार राईनी, कृष्णा यादव, कामिल कुरैशी, आलोक दीक्षित, एडवोकेट योगेश शर्मा, ध्रुव चौबे, के के यादव, भरथना विधानसभा प्रत्याशी सुशांत वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Shraddha

Shraddha

Next Story