×

Farrukhabad News : बुखार से करीब 300 लोग बीमार पांच दिनो मे 7 लोगों की हुई मौत

Farrukhabad News : फर्रुखाबाद के ग्राम जरारी में बुखार की चपेट में आने से गांव के कई लोग बीमार पड़ गए हैं।

Dilip Katiyar
Report Dilip KatiyarPublished By Shraddha
Published on: 26 Aug 2021 6:55 AM GMT
बुखार से कई लोग पड़ रहे बीमार
X

 बुखार से कई लोग पड़ रहे बीमार 

Farrukhabad News : फर्रुखाबाद (Farrukhabad) के ग्राम जरारी में बुखार की चपेट में आने से गांव के कई लोग बीमार पड़ गए हैं। पिछले पांच दिनों में बुखार की चपेट में आने से बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है। यहां ग्रामीण झोलाछाप पर भरोसा कर रहे हैं। गाँवो में घरो के आगे गंदगी के अम्बर लगे हुए है। सफाई कर्मचारी गाँवो में सफाई करने नहीं जा रहे है। सीएमओ ने जरारी में हुई मौतों के आंकड़े से पल्ला झाड़ लिया है उन्होंने कहा है कि गांव में कोई भी मौत बुखार से नहीं हुई है। हर घर में मच्छरों (mosquitoes) का लारवा मिल रहा है जांच कराई जा रही है।

भड़ौसा व नगला दाऊद के बाद अब ब्लाक के सबसे बड़े गांव जरारी में बुखार फैला है। 20 हजार से अधिक आबादी वाले गांव जरारी गांव के मोहल्ले में तेज बुखार से पिछले पांच दिनों में बुखार की चपेट में आने से बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई है। इससे गांव में दहशत है। घर-घर बीमारी का प्रकोप है। गांव वालों से कहा कि बारिश में हैंडपंप से गंदा पानी भी आ जाता है। यह पानी भी बीमारी का कारण हो सकता है। जिला मलेरिया अधिकारी ने पीएचसी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। डेंगू व मलेरिया की 100-100 जांच किट उपलब्ध कराईं।गांव में टीम जाती जरूर है मगर खाना पूर्ति कर वापस आ जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकांश लोग प्राइवेट इलाज करा रहे हैं। गांव के 50 से ज्यादा लोग कमालगंज, कन्नौज के छिबरामऊ व गुरसहायगंज के नर्सिंग होम में भर्ती हैं। कई लोगों का डेंगू का इलाज कराया जा रहा है।


इलाके में फैली गंदगी


गांव जरारी में एक सप्ताह से बुखार से कई लोग बीमार है। रविवार को गांव के 55 वर्षीय रहीस खां तथा पुलिस विभाग में तैनात सिपाही शहनबाज के छह वर्षीय पुत्र ने दम तोड़ दिया। शनिवार को 42 वर्षीय अख्तर खां की बुखार के चलते मौत हो गई। ग्रामीण गुड्डू व महाराज ने बताया कि गांव में बड़ी संख्या में लोग बीमार हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में साफ सफाई की व्यवस्था सही नहीं है। जगह जगह पर कूड़े के ढेर लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लोग झोलाछाप पर भरोसा कर रहे हैं। कुछ लोग गुरसहायगंज, कन्नौज व फर्रुखाबाद में भी भर्ती हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी चिकित्सक नहीं आते हैं।


जिले से अभी तक कोई भी स्वास्थ्य टीम गांव में नहीं भेजी गई है। बुखार के प्रकोप वाले जरारी गांव में मलेरिया विभाग की टीम ने बुधवार को 50 से अधिक घरों में जांच की। इनमें आठ घरों में मलेरिया वाले मच्छरों का लार्वा मिला। सीएमओ सतीश चन्द्रा ने जरारी में हुई मौतों के आंकड़े से पल्ला झाड़ लिया है उन्होंने कहा है कि गांव में कोई भी मौत बुखार से नहीं हुई है। हर घर में मच्छरों का लारवा मिल रहा है जांच कराई जा रही है।

Shraddha

Shraddha

Next Story