×

Farrukhabad News: पर्यावरण रक्षा के लिए इन बहनों ने मिट्टी से बनाई गणपति की मूर्ति, अब रोज करती हैं पूजा

Farrukhabad News: प्रभु की प्रतिमा को ढोल नगाड़ों के साथ घरों और पंडालों तक लाया गया और उसके बाद भव्य भजन, पूजन के साथ 10 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत हो गई।

Dilip Katiyar
Report Dilip KatiyarPublished By Monika
Published on: 11 Sept 2021 1:51 PM IST
Establishment of Ganeshji made from clay
X

मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति बना की स्थापना 

Farrukhabad News: विश्वास और दृढ़ आस्था मिट्टी और पत्थर को भी भगवान बना देती है। मिट्टी हो या कागज की लुग्दी ईश्वर का प्रतिबिंब नजर आता है। पर्यावरण संरक्षण को श्रद्धा से जोड़कर गणेश प्रतिमा का आकार देने वाली सोच अनुकरणीय है। प्रथम पूज्य गौरी पुत्र गणेश को मनाने के लिए लोग कई तरीके अपना रहे हैं। प्रभु की प्रतिमा को ढोल नगाड़ों के साथ घरों और पंडालों तक लाया गया और उसके बाद भव्य भजन, पूजन के साथ 10 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत हो गई। इसी के बीच तीन बेटियों ने घर में ही मिट्टी के गणेश बनाकर पर्यावरण संरक्षण का शुभ संदेश दिया है। वह घर के गमले में ही गणपति का विसर्जन भी करेंगी।

शहर से सटे ग्राम सातनपुर निवासी धर्मेन्द्र दुबे की पुत्री 14 वर्षीय जागृति दुबे ,13 वर्षीय प्रगति दुबे और निष्ठा शुक्ला नें गणेश चतुर्दशी पर लोगों को पर्यावरण के शुभ-लाभ लाभ का संदेश दिया है। दोनों बहनों का गणपति की मूर्ति से पर्यावरण वंदना का यह तरीका खास है। मिट्टी में बीज डालकर तैयार गणेश प्रतिमाएं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनुकरणीय कदम है। इससे नदी प्रदूषण थमने के साथ ही हरियाली को भी बढ़ावा मिलेगा।

मिट्टी से गणेश जी बनाकर की स्थापना

बाहारों में बिकने वाले प्रतिमाओं में कैमिकल का प्रयोग

मिट्टी को तरासकर गणेश प्रतिमा बनानें वाली दोनों बहनें कहती है कि श्रद्धा के साथ ही हमे यह भी ध्यान रखना चाहिए कि पर्यावरण को नुकसान ना हो। जागृति दुबे और प्रगति दुबे से बात हुई उन्होंने बताया कि प्रकृति प्रदूषित ना हो इसलिए हमने मिट्टी के गणेश जी बनाए हैं और उनकी सवारी चूहे को बनाया है । घर में खाने वाली हल्दी और खाने वाले रंगों का इस्तेमाल कर उसमें रंग भरे हैं।बाजार में बिकने वाली प्रतिमाओं को कैमिकल आदि से तैयार किया जाता है जो नदी व तालाबों में विसर्जन करनें से पानी प्रदूषित होता है। लिहाजा हमनें घर पर ही मिट्टी के गणपति बनाकर स्थापित कर दिये ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story