×

Farrukhabad News: पहले पत्नी को चाकू से गोदकर किया घायल, अगली सुबह खुद फंदे पर लटका मिला शख्स

Farrukhabad News: 45 वर्षीय निवासी नसरुद्दीन गुरुवार को अपनी पत्नी को घर लाने के लिए फर्रुखाबाद गया था। लेकिन वहा उसने अपनी पत्नी पर चाकुओं से हमला कर दिया।

Dilip Katiyar
Report Dilip KatiyarPublished By Monika
Published on: 10 Sept 2021 12:35 PM IST
Dead body of man found hanging in the house
X

घर में लटका मिला युवक का शव 

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के कायमगंज क्षेत्र के चिलाका में एक शव मिलने से हड़कं मच गया है। फर्रुखाबाद में पत्नी को चाकुओ से गोदकर घायल करने के बाद ड्राइवर का शव फांसी पर लटका देखे जाने पर सनसनी फैल गई। 45 वर्षीय निवासी नसरुद्दीन गुरुवार को अपनी पत्नी को घर लाने के लिए फर्रुखाबाद गया था। लेकिन वहा उसने अपनी पत्नी पर चाकुओं से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वहा से फरार होकर अपने घर लौट आया था। लेकिन इसके बाद अगली सुबह शुक्रवार यानी आज अपने घर में लकड़ी के शहतीर पर रस्सी से लटका मिला।

शव की हालत को देखर बताया जा रहा है कि उसपर किसी ने हमला किया था। इस मामले में पुलिस का कहना है कि किसी ने उसके पैरों में धारदार हथियार से हमला किया है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही जांच में जुट गई है। बताया गया कि नसरुद्दीन की पत्नी शमीम करीब 2 माह पूर्व मोहल्ले के ही जहीर के साथ भाग गई। वह थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला अस्तबल तराई मायके मऊदरवाजा क्षेत्र में रहती है नसरुद्दीन का शमीम की बड़ी बहन मीना कुमारी से विवाह हुआ था। मीना की मौत हो जाने पर नसरुद्दीन ने छोटी साली शमीम से शादी की थी। शमीम के एक बच्चा है जबकि पहली पत्नी से पुत्र शान मोहम्मद एवं पुत्री रुखसार है रुखसार की शादी हो चुकी है।शान मोहम्मद ने बताया कि पिता बीते दिन मां के घर गए थे वही पिता का मां से झगड़ा हुआ था इसी दौरान पिता ने चाकू मारकर मां को घायल कर दिया था। पिता रात में अकेले कमरे में लेटे थे उनका शव आज सुबह रस्सी से लटका देखा गया पैरों में चोट के निशान थे। शान मोहम्मद ने पिता की हत्या कर फांसी पर लटकाए जाने की आशंका जाहिर की है।

घर में मिला शव

एक साल से मायके में रह रही थी दूसरी पत्नी

जानकारी के अनुसार, नसरूदीन की पहली पत्नी मीना की 16 साल पहले मौत हो गई थी। उससे एक बड़ी पुत्री रुकसार है, उसकी शादी हो गई है। वहीं छोटा पुत्र शान (20) बेकरी पर काम करता है और वहीं सोता है। नसरुद्दीन की दूसरी शादी साली शमीम से हुई थी। उससे भी 5 वर्ष का पुत्र है। शमीम एक साल से मायके में रह रही थी। उससे अक्सर विवाद होता रहता था। उसी को लेने नसरुद्दीन फर्रुखाबाद गया था जहां उसने पत्नी पर हमला कर दिया। नसरुद्दीन टेंपो चलाकर गुजर बसर करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story