×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Farrukhabad Accident: बस और DCM की आमने -सामने भिड़ंत, एक की मौत, कई घायल

Farrukhabad Accident: SDM कायमगंज सुनील कुमार के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है.

Dilip Katiyar
Report Dilip KatiyarPublished By Ragini Sinha
Published on: 20 Sept 2021 2:52 PM IST
Farrukhabad Accident
X

Farrukhabad Accident: बस और DCM की आमने सामने भिड़ंत

Farrukhabad Accident: फर्रुखाबाद से दिल्ली (Delhi) जा रही कौशांबी डिपो की रोडवेज बस आज सुबह हादसे का शिकार हो गई। बस जैसे ही शमशाबाद थाना (Shamshabad) क्षेत्र की कलुआपुर पुलिया के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार DCM से भिड़ंत हो गई।हादसे में DCM चालक की मौत हो गई। वहीं, रोडवेज बस के चालक और परिचालक को गम्भीर हालत में लोहिया अस्पताल (Lohiya Hospital) भेजा गया है, जबकि कई सवारियां घायल हो गई हैं। डीसीएम (DCM) में फंसे चालक को पुलिस (Police) निकालने का प्रयास कर जा रही है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर हंगामा करना शुरु कर दिया। इस दौरान पुलिस की महिलाओं से नोक झोक भी हो गई। पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बस और DCM की आमने सामने जोरदार टक्कर

थाना क्षेत्र के कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर शुकरुल्लापुर रेलवे क्रासिंग के निकट आज सुबह कायमगंज से आ रही DCM की फर्रुखाबाद की तरफ से जा रही कौशम्बी डिपो की बस से आमने-सामने की भिंडत हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों वाहन आगे से पूरी तरह चकना-चूर हो गयी। DCM चालक लगभग दो घंटे उसी में फंसा रहा, जिससे DCM चालक राजीव पुत्र सरनाम सिंह की मौत हो गयी, जबकि रोडवेज का चालक भी गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है, लेकिन पुलिस काफी देर तक मौके पर नही पंहुची, जिससे ग्रामीण भड़क गये। उन्होंने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। SDM कायमगंज सुनील कुमार के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर आ गयी। फिर उन्होंने भीड़ को समझाकर जाम खुलवाया।

ये हुए गंभीर रूप से घायल

  • 24 वर्षीय बबलू निवासी नगला ढक सिकंदरपुर कायमगंज
  • 35 वर्षीय रविकांत निवासी परधनापुर कायमगंज
  • 30 वर्षीय बेग सिंह और 24 वर्षीय प्रियंका
  • 35 वर्षीय सौरभ राठौर निवासी अल्लापुर कायमगंज
  • 25 वर्षीय पवन निवासी किसनी मैंनपुरी को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेजा गया।

फिलहाल, पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story