×

Fatehpur News: फतेहपुर में आकाशीय बिजली का कहर, सात लोगों की मौत

Fatehpur News: फतेहपुर जिले में दो तहसील क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई।

Ramchandra Saini
Report Ramchandra SainiPublished By Divyanshu Rao
Published on: 12 July 2021 4:03 PM IST
Fatehpur News
X

आकाशीय बिजली गिरने से मौत की प्रतीकात्मक फोटो- सोशल मीडिया

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में दो तहसील के क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का है जहां सदर तहसील व बिंदकी तहसील क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने सात लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र के बकेवर थाना क्षेत्र के आलमपुर गाँव निवासिनी शिवकली पेड़ में बंधे भैंस को खोलने गई थी तभी अचानक बारिश होने लगी जिसके बाद वह पेड़ के नीचे जाकर खड़ी हो गई तभी आकाशीय बिजली गिरने से वृद्धा की मौत हो गई।

वहीं चांदपुर थाना क्षेत्र के भीखनीपुर गांव की रहने वाली 55 वर्षीय कौशल्या देवी जंगल में मवेशी चराने गई थी तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई और महिला की मौत हो गई।

आकाशीय बिजली की प्रतीकात्मक फोटो- सोशल मीडिया


असोथर थाना क्षेत्र में दो लोगों की बिजली गिरने से झुलसे

वहीं असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी गांव निवासी 35 वर्षीय मथुरा निषाद और कोंडर गांव निवासी 50 वर्षीय सोनिया विश्वकर्मा जंगल गए थे तभी अचानक बिजली गिर गई और मौके पर ही दोनों लोगों की मौत हो गई। वहीं गाजीपुर थाना क्षेत्र के लाक्षीरामपुर निवासी 26 वर्षीय सुनील साहू बिजली गिरने से झुलस गया।

कल्याणपुर क्षेत्र आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत

जबकि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पुरानी कटरी निवासी 17 वर्षीय नानकु , 40 वर्षीय गुजरिया बिजली गिरने से झुलस गए, वहीं असोथर थाना क्षेत्र की 50 वर्षीय सोनिया की मौत हो गई। वहीं गाजीपुर थाना क्षेत्र के बरूहा गांव निवासी 36 वर्षीय दिव्यांग दिनेश पाल निवासी भोलापुर गांव में भेड़ पालक की मौत हो गई।

डीएम ने मौके पर पहुंचकर घटना का आकलन किया

इस मामले में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे बताया की आकाशीय बिजली गिरने से दो तहसीलों में सात लोगों की मौत हुई , जिसमे सदर तहसील में पांच लोगों की व बिंदकी तहसील में दो लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद इस मामले में एसडीएम और तहसीलदार द्वारा मौके पर पहुंचकर आकलन किया गया है और चार लाख की धनराशि जल्द ही मुहैया कराइ जायेगी।



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story