TRENDING TAGS :
Fatehpur News: बगीचे में जला हुआ मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Fatehpur Crime: जिले में आज लल्लू पासवान (Lalu Paswan) 65 वर्ष का जला हुआ शव (Bujurg ka shav baramad) मिलने से हड़कंप मच गया।
Fatehpur Crime: बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र (Bindki) के कोरवा गांव में मंगलवार की सुबह अमरूद के बगीचे में लल्लू पासवान (Lalu Paswan) 65 वर्ष का जला हुआ शव (Bujurg ka shav baramad) मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई और परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के बेटे अवधेश ने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि लल्लू पासवान गांव से पूरब दिशा में जामुन के बगीचे में अमरूद के बगीचे की रखवाली करते हैं। वही झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। आज सुबह देर तक घर नहीं पहुंचे तो घर वालों ने उनकी खबर लेनी शुरू की। इसी बीच कुछ ग्रामीण बाग से निकले तो उनको शव जला हुआ मिला। जिसको भी सूचना मिली वह बाग की ओर भागता चला गया। परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर बिंदकी डीएसपी योगेंद्र मालिक व कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई।
जला हुआ शव बरामद
इस मामले में कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कोरवा गांव के रहने वाले अवधेश पासवान ने फोन पर सूचना दिया कि उनके पिता लल्लू पासवान का शव जला हुआ पड़ा है। जबकि जहां पर वह सोते हैं वहां पर सब ठीक है। जिसके बाद मौके पर जाकर शव का पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। फिर भी कई बिंदु पर जांच की जा रही है। मृतक का बेटा अवधेश ने बताया कि रात में खाना घर से पहुंचाकर आया तो ऐसा कुछ नही था। सुबह ठंड की वजह से हम लोग घर पर थे तभी सूचना मिला कि पिता का जला शव बाग में पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह धुंध होने के कारण कुछ समझ नही आये जिस कारण बाग में शव जल रहा मामूल ही नही पड़ा।
Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021