×

Fatehpur News: मेडिकल कॉलेज का पीएम के हाथों हो गया लोकार्पण, पर काम अभी बाकी है, चालू होने में है देर

Fatehpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़तेहपुर जिले में अर्ध निर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज का किया लोकार्पण

Ramchandra Saini
Published on: 25 Oct 2021 3:52 PM IST
rajkiya Medical College
X

अर्द्ध निर्मित मेडिकल कॉलेज (फोटो-न्यूजट्रैक)

Fatehpur News: यूपी के फ़तेहपुर जिले में अर्ध निर्मित तैयार राजकीय मेडिकल कॉलेज (rajkiya Medical College ka lokarpan) जिसका नाम अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय (Amar Shaheed Jodha Singh Ataya Thakur Dariyav Singh Medical College) है। इस मेडिकल कालेज (Medical College) का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा वर्चुअल के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, यूपी सरकार के आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री, कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू, बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल, सदर विधायक विक्रम सिंह, खागा विधायक कृष्णा पासवान, बीजेपी जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा सहित तमाम भाजपा के नेता मौजूद रहे।

आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण 8 मार्च 2019 से चालू है, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 फरवरी 2019 को किया था और मेडिकल कॉलेज (Medical College) का निर्माण कार्य 7 मार्च 2021 तक पूरा करना था। जो अभी तक नहीं हुआ। जिसमे निर्माण करा रही संस्था को 212.5 करोड़ पूरा मिल गया है।


अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सालय (Amar Shaheed Jodha Singh Ataya Thakur Dariyav Singh Medical College) का लोकापर्ण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा वर्चुअल के माध्यम से किया गया लेकिन मेडिकल कॉलेज (Medical College) की सच्चाई यह है कि अभी भी मेडिकल कॉलेज पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हुआ है जिसका काम 25 प्रतिशत होना बाकी है, जिसमें अंदर व बाहरी काम होना शेष रह गया है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले के जन प्रतिनिधियों ने नाम भेजकर अर्ध निर्मित मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करा दिया।


मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा वर्चुअल के माध्यम से लोकार्पण करने के बाद पत्रकारों द्वारा अर्ध निर्मित मेडिकल कॉलेज (Medical College) का लोकार्पण के सवाल पर यूपी सरकार के आबकारी मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने कहा कि शिलान्यास हुआ, लोकार्पण हुआ, अधूरे काम चलते रहेंगे और पूरे हो जाएंगे।


जिले में तैयार मेडिकल कॉलेज (Medical College) में 100 छात्रों के दाखिले का रास्ता साफ हो गया है। जिसमें प्रति वर्ष 100 छात्रों का प्रवेश हो सकेगा। यह मेडिकल कालेज 19.46 एकड़ जमीन में बनकर तैयार है, 300 बेड वाले इस मेडिकल में आधुनिक उपकरणों व मशीनों द्वारा मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है शहर से आठ किमी दूर nh2 पर स्थित अल्लीपुर गाँव के पास इस मेडिकल कॉलेज (Medical College) का निर्माण किया गया है। यह भवन बनकर 75 फीसदी तैयार हो चुका है, शेष 25 प्रतिशत अंदर व बाहरी फिनिशिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है जिसमें प्रथम सत्र के 100 छात्रों के प्रवेश के लिए पूरी तरह बनकर तैयार है।


अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय (Amar Shaheed Jodha Singh Ataya Thakur Dariyav Singh Medical College) का लोकापर्ण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी *Prime Minister Narendra Modi) द्वारा वर्चुअल के माध्यम से किया।जिन लोगों के नाम से मेडिकल कॉलेज का नाम रखा गया है यह दोनों महान विभूतिय 1857 क्रान्त के नायक थे। जिन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया था। मेडिकल कॉलेज का नाम दो महान विभूतियों के नाम रखा जाने पर जिले के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story