×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मची चीख पुकार: फतेहपुर में टैम्पो -ट्रैक्टर की भिड़ंत से मचा हाहाकार, एक दर्जन घायल

Fatehpur road accident today: फतेहपुर के बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा मुगल रोड में ट्रैक्टर व सवारियों से भरी विक्रम टैम्पो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस भिडंत में एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को राहगीरों की मदद से 108 एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

Ramchandra Saini
Report Ramchandra SainiPublished By Deepak Kumar
Published on: 3 Dec 2021 5:57 PM IST
मची चीख पुकार: फतेहपुर में टैम्पो -ट्रैक्टर की भिड़ंत से मचा हाहाकार, एक दर्जन घायल
X

Fatehpur road accident today: यूपी के फतेहपुर जिले (Fatehpur District) के बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र (Bindki Kotwali area) के खजुहा मुगल रोड (Khajuha Mughal Road) स्थित सदान-बदान पुरवा मोड़ के समीप ट्रैक्टर व सवारियों से भरी विक्रम टैम्पो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

ये हुए घायल

इस भिड़ंत में विक्रम टैम्पो में सवार जहांगीर 40 पुत्र सत्तार निवासी गुटैया खेड़ा थाना बकेवर, सहिद 12 वर्ष पुत्र शहीद, आलिया खातून 35 वर्ष पुत्र सहिद, शबाना 45 वर्ष पत्नी अनवर, शाहीन 45 वर्ष पत्नी फरमान निवासी साकिर थाना सिकंदरा तथा सावित्री देवी 35 वर्ष पत्नी सूरजदिन निवासी भीतरगांव, अनीस 40 वर्ष निवासी दलेल खेड़ा थाना जाफर गंज, संगीता 35 वर्ष पुत्री अनिल झावन खेड़ा थाना बिधनू जनपद कानपुर, सावित्री देवी 40 वर्ष पति रामस्वरूप निवासी इनायतपुर थाना बिधनू, सुमन देवी 30 वर्ष पत्नी देव शरण एक पुत्र शिवा 8 वर्ष पित्र देव शरण निवासी फिरहिरदय थाना चौबेपुर कानपुर, अरशद 8 वर्ष पुत्र अनवर निवासी सिकंदरा, श्रीकृष्ण 55 वर्ष पुत्र गोधन निवासी वीरपाल थाना सजेती गंभीर रूप से घायल हो गए।


7 लोगों को किया कानपुर रेफर

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को राहगीरों की मदद से 108 एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मौजूद डॉक्टर ने 3 महिलाएं सहित 7 लोगों की हालत गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया।

मामले की जांच कर रही पुलिस

इस मामले में कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव (Kotwali in charge Ravindra Srivastava) ने बताया कि खजुहा मुगल रोड स्थित सदान बदान पुरवा मोड़ के पास ट्रैक्टर व विक्रम टैम्पो की टक्कर में एक दर्जन लोग घायल हुए जिनमे बच्चे, पुरूष व महिलाएं है जिनको सीएचसी बिंदकी में भर्ती कराया गया है, जिसमें तीन महिलाओं सहित सात की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने कानपुर रेफर किया है। हादसे के बाद से दोनों के चालक मौके से फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


महिलाओं के मामूली विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

वहीं, फतेहपुर जिले (Fatehpur District) में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (Video Viral On Social Media) हो रहा जिसमे महिलाएं व पुरुषों के बीच जमकर मारपीट हो रही है। इस मारपीट में तीन लोग घायल हुए है। वहीं वीडियो वायरल (Video Viral) होने पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। यह मारपीट का वायरल वीडियो जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र (Khakhreru Police Station Area) के कबरें गांव का बताया जा रहा। जहां गांव के रहने वाले अनवर व इरशाद के परिवार की महिलाओं के बीच मामूली विवाद के बाद दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हो रही है। इस मारपीट के दौरान दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हुए है।


मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं, गांव के किसी व्यक्ति ने मारपीट करते हुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral On Social Media) कर दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (Video Viral On Social Media) में वायरल होने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई। इस वायरल वीडियो को लेकर खागा डीएसपी गया दत्त मिश्रा (DSP Gayadutt Mishra) ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ यह वीडियो खखरेरू थाना क्षेत्र (Khakhreru Police Station Area) के कबरें गांव का है थाना पुलिस को मौके पर भेजा गया था। इस मामले में दोनों पक्ष से तहरीर दी गई। तीन लोग घायल हुए जिनका मेडिकल कराया गया है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल कर रही हैं। मारपीट का यह वीडियो एक दिन पहले का है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story