×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Fatehpur News: सपा नेत्री कविता अग्निहोत्री पुलिस हिरासत में, डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में काले गुब्बारे उड़ाने का था प्लान

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) के कार्यक्रम में काले गुब्बारे दिखाने जा रही सपा नेत्री कविता अग्निहोत्री (Kavita Agnihotri) को पुलिस ने लिया हिरासत में।

Ramchandra Saini
Published on: 24 Dec 2021 3:07 PM IST
Fatehpur News:SP leader Kavita Agnihotri detained by police, there was a plan to blow black balloons in Deputy CMs program
X

फ़तेहपुर: कविता अग्निहोत्री को पुलिस ने लिया हिरासत में 

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) के कार्यक्रम में काले गुब्बारे दिखाने जा रही सपा नेत्री कविता अग्निहोत्री (Samajwadi Party leader Kavita Agnihotri) को पुलिस ने लिया हिरासत में। पुलिस ने कविता अग्निहोत्री की गाड़ी से काले गुब्बारे बरामद किया है, यह घटना फ़तेहपुर जिले के औंग थाने की है।

बता दें कि यूपी के फ़तेहपुर जिले (Fatehpur District) में 'जन विश्वास यात्रा' (Jan Vishwas Yatra) कार्यक्रम के तहत प्रदेश में दुबारा सत्ता में काबिज होने को लेकर जिले की तीन विधानसभा क्षत्रो (three assembly constituencies) में जनसभा को संबोधित करने पहुचे डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा (Deputy CM Dr. Dinesh Sharma) व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti) के जनसभा स्थल पहुंचने से पहले सपा नेत्री को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया और गाड़ी से पुलिस ने हजारो काले गुब्बारे बरामद किया है।

सपा नेत्री कविता अग्निहोत्री को पुलिस ने लिया हिरासत में

आपको बता दें कि जिले के जहानाबाद विधानसभा (Jehanabad Assembly) के बकेवर मंडी समिति व बिंदकी विधानसभा के वेद गेस्ट हाउस व अयाह शाह के बहुआ में डिप्टी सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। जो पहली जनसभा बकेवर मंडी समिति में होगी जहां आधे घंटे लेट पहुचे डिप्टी सीएम शहर से काफिले के साथ निकले थे। वहीं डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में काले गुब्बारे उड़ाने जा रही सपा नेत्री कविता अग्निहोत्री को जिले के औंग थाना पुलिस ने (Aung Thana Police) हिरासत में ले लिया और उनकी गाड़ी से काले गुब्बारे बरामद किया है।


सपा नेताओं की हरकतों पर पुलिस की नजर

वहीं पुलिस सपा नेताओं के हरकतों पर नजर बनाए हुए है। और कुछ सपा नेताओं के घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया । आपको बता दें कि डिप्टी सीएम के पहुचने से पहले केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बकेवर मंडी समिति जनसभा स्थल पहुंच चुकी थीं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story