×

Fatehpur News: गंगा मशाल यात्रा का जनपद आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

Fatehpur News: अविरल निर्मल गंगा का मंत्र देने के लिए ऋषिकेश से निकाली गई गंगा मशाल यात्रा (Ganga Mashal Yatra)

Ramchandra Saini
Published on: 12 Nov 2021 8:15 PM IST
Ganga Mashal Yatra
X

गंगा मशाल यात्रा का स्वागत करते लोग (फोटो-न्यूजट्रैक)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में अविरल निर्मल गंगा का मंत्र देने के लिए ऋषिकेश से निकाली गई गंगा मशाल यात्रा (Ganga Mashal Yatra) का जनपद आगमन पर ओम घाट में भव्य स्वागत किया गया। आज जनपद आगमन पर गंगा मशाल यात्रा (Ganga Mashal Yatra) का जिला गंगा सुरक्षा समिति (jila Ganga Suraksha Samiti) द्वारा ओम घाट में अपर जिलाधिकारी विनय पाठक, ब्लाक प्रमुख हसवा विकास पासवान, नमामि गंगे (Namami Gange) के जिला संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल के नेतृत्व में स्वागत किया गया। गंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे मेजर लक्ष्मी नारायण जोशी सहित 10 गंगा प्रहरी का माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। ओम घाट में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में 60 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेटों (NCC Cadet) एवं दूजी देवी विद्यालय के बच्चों सहित वेलफेयर सोसाइटी के कलाकारों द्वारा स्वागत गीत एवं गंगा के प्रति जागरूक करने हेतु नाटक प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में गंगा मशाल यात्रा (Ganga Mashal Yatra) का नेतृत्व कर रहे आर्मी के मेजर लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा कि जन सहभागिता से गंगा को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से यात्रा ऋषिकेश से प्रारंभ की गई है जो पश्चिम बंगाल में बाक्खाली के पास समुद्र के किनारे समाप्त होगी। यात्रा के माध्यम से हर जिले में गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया जा रहा है। सरकार गंगा को स्वच्छ रखने के लिए अनेक प्रयास कर रही है। यह यात्रा भी उसी कड़ी में है, ताकि लोगों में गंगा के प्रति जागरुकता लाई जा सके और आम जनमानस की सहभागिता से ही गंगा को स्वच्छ स्वच्छ रखा जा सकता है।


नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल ने कहा कि नमामि गंगे विभाग (Namami Gange) से गंगा को स्वच्छ रखने के लिए जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे लोगों में जागरुकता आ सके। अंत में कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का क्षेत्रीय वन अधिकारी आरएल सैनी ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के बाद गंगा मशाल यात्रा (Ganga Mashal Yatra) को अपर जिलाधिकारी विनय पाठक, ब्लाक प्रमुख हसवा विकास पासवान ने हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज, नमामि गंगे विभाग दिल्ली से निधि द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर नंद प्रकाश मौर्य, क्षेत्रीय वन अधिकारी आरएल सैनी, कर्नल ओपी शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी, संजय कुशवाहा, शिक्षक नेता अनुराग मिश्रा, विवेक मिश्रा, अर्चना सिंह, सुरेंद्र पाठक, मनोज सोनी, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा मौजूद रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story