TRENDING TAGS :
सावधान हो जाएं: तेजी से बढ़ रहा जबरदस्त प्रदूषण, रोक के बावजूद किसान नहीं मान रहे
Short Description- उत्तर प्रदेश के जनपद फ़तेहपुर में सरकार द्वारा सख्त निर्देश का बाद भी किसानों द्वारा लगातार पराली जलाई जा रही है जिसके कारण क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है।
Fatehpur News: देश में एक बार फिर से किसानों (Farmers) द्वारा जलाई जा रही पराली (straw) के कारण ज्यादातर जगहों पर धुंध की स्थिति उत्पन हो रही है। ऐसा ही ताजा मामला यूपी के फतेहपुर जिले (Fatehpur District) में भी देखने को मिला है, जहां सरकार (UP Government) के सख्त निर्देश के बावजूद किसान बाज नहीं आ रहे और पराली जलाने का सिलसिला निरंतर जारी है। अगर कार्रवाई की बात करें तो कृषि विभाग (Agriculture Department) को जिले से कुल 50 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसमें मात्र 20 किसानों पर कृषि विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है।
बता दें कि फतेहपुर जिले (Fatehpur District)) में किसानों द्वारा पराली जलाने का सिलसिला निरंतर जारी है और विभागीय कार्रवाई की बात करें तो सिर्फ अब तक 20 किसानों को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाया गया है। आपको बता दें कि जिले के कृषि विभाग को लगातार पराली (straw) जलाने की शिकायतें मिल रही हैं। पराली जलाने के रोकथाम के लिए जिले के 132 न्याय पंचायतों में कृषि विभाग के अधिकारी के अगुवाई में गठित की गई है।
किसानों को जागरूक करने के लिए कई स्थानों पर 18 होर्डिंग्स भी लगवाई गई- राम मिलन परिहार
यह टीम प्रत्येक न्याय पंचायतों में में निगरानी कर रही है और शिकायत मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर सत्यापन पर इसकी जानकारी जिले के अधिकारीयों को देती है। वहीं कृषि विभाग के उपनिदेशक राम मिलन परिहार (Agriculture Department Deputy Director Ram Milan Parihar) के मुताबिक किसानों को जागरूक करने के लिए 22 हजार 300 वेस्ट कंपोजर का नि:शुल्क वितरण किया गया है और इसके साथ साथ 132 ग्राम पंचायतों में वाल पेंटिंग के साथ साथ जिले के अलग अलग स्थानों पर 18 होर्डिंग्स भी लगवाई गई है।
पराली जलाने के मामले में तीन तहसीलों 50 शिकायतें आई हैं- राम मिलन परिहार
वहीं जिले के तीन तहसीलों में से कृषि विभाग को पराली जलाने के मामले में 50 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें सबसे ज्यादा सदर तहसील की 33 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें पराली जलाने की 10 शिकायतें सही पाई गई हैं। अगर खागा तहसील की बात करें तो विभाग को कुल 8 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमे 3 शिकायतें सही पाई गई। और बिंदकी तहसील में कुल 9 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 7 शिकायतें सही पाई गई। विभाग द्वारा कुल 20 किसानों को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाया गया है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021