×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Fatehpur News: साध्वी निरंजन ज्योति का बड़ा बयान, अखिलेश यादव के राजनैतिक दलों से गठजोड़ पर बोलीं केंद्रीय मंत्री

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने विकास कार्यो की बौछार शुरू कर दी है जिसको लेकर लोकार्पण व शिलान्यास का दौर शुरु हो गया।

Ramchandra Saini
Published on: 25 Nov 2021 10:18 PM IST
Fatehpur News: Big statement of Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti on Akhilesh Yadavs alliance with political parties
X

फतेहपुर: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति 

Fatehpur News: यूपी (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022 ) को लेकर जनता के बीच विकास कार्यो की बौछार शुरू हो गई है जिसको लेकर लोकार्पण व शिलान्यास (Inauguration) का दौर शुरु हो गया। यह बात अलग है कि काम हुआ या नहीं। कोई नही जानता। यह मामला यूपी के फतेहपुर जिले (Fatehpur District) का है, जहां जिला पंचायत (District Panchayat) द्वारा जिले में सड़कों के निर्माण सहित कई कामों का जिसकी लागत 28 करोड़ 75 लाख की है।

जिला पंचायत (Zila Panchayat) परिसर में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti) ने लोकार्पण किया। वहीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा छोटी छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर गुलदस्ता तैयार करने वाले सवाल पर कहा कि कागज के गुलदस्ता में सेंट डालने से खुशबू नही आती। खुशबू फूलों के गुलदस्ते से आती है। अखिलेश यादव वही काम कर रहे है, चाहे जिसके साथ गठबंधन (alliance) कर लें यूपी में भाजपा (BJP) की सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही क्याकि भाजपा फूल का गुलदस्ता है।

अखिलेश तो यह श्रेय खुद ले सकते थे- साध्वी निरंजन ज्योति

वहीं अखिलेश यादव द्वारा दिये गए बयान कि बीजेपी जितने भी हवाई अड्डे बनवा रही सब बेचने को बनवा रही पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट का मामला 2014 में शुरू हुआ था, अखिलेश तो यह श्रेय खुद ले सकते थे, किसने रोका था। चाहते तो प्रस्ताव करके भारत सरकार को भेजते इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। कुशीनगर का मामला भी आया तब भी कर सकते थे, क्यों नहीं कर पाए तुम्हारा हाथ किसने पकड़ा था।

नाच ना आवे आंगन टेढ़ा

सरकार तब भी तुम्हरे साथ खड़े होती लेकिन तब अखिलेश को लग रहा था कि हम कोई काम करेंगे तो मोदी जी (PM Narenda Modi) का नाम होगा। उन्होंने कहा नाम किसी का होता विकास तो प्रदेश का होता। अखिलेश ने मैट्रो का उद्घाटन (Lucknow metro opening) कर दिया मैट्रो नही चली बात तो वही हुई कि नाच ना आवे आंगन टेढ़ा।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story