TRENDING TAGS :
Fatehpur News: कुएं से मोबाइल निकालने में युवक की डूबकर मौत, 10 घंटे चला रेस्क्यू आपरेशन
Fatehpur News: पुलिस (police investigation) ने शव निकलने को रेस्कयू ऑपरेशन (Rescue operation) चालू किया
Fatehpur News: फतेहपुर (Fatehpur) जिले में कुएं में गिरा दोस्त का मोबाइल, फोन निकालने उतरा युवक दलदल वाले पानी में डूबकर मौत (Doobne se yuvak ki mout)। शव को 10 घंटे बाद रेस्कयू (Rescue operation) कर निकाला गया। यह मामला जिले के बिंदकी कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के कंचनपुर गांव (Kanchanpur Village) का है जहां बीते दिन दोस्त से मिलने आये छोटेलाल का मोबाइल फोन कुएं में गिर गया जो झाड़ के ऊपर दिख रहा था। इसी बीच छोटेलाल का दोस्त जितेंद्र सैनी उर्फ दीनू सैनी उम्र 35 वर्ष पुत्र रामगोपाल सैनी वहां से निकल रहा था जिस पर दोस्त का मोबाइल कुएं में गिरने की बात सुनकर रुक गया।
दलदल होने के कारण बाहर नहीं निकल पाया युवक
छोटेलाल उत्तम ने जितेंद्र सैनी से मोबाइल निकालने को कहा। दोस्त के गिरे फोन को निकलने उतरा जितेन सैनी कुएं के अंदर पानी में दलदल होने के कारण बाहर नहीं निकल सका और उसकी डूबकर मौत हो गई। जिस पर उसके दोस्त के चीखने चिल्लाने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। लेकिन दलदल के चलते कोई नीचे नहीं उतर सका। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन कर शव को बाहर निकाला
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस (police investigation) ने शव निकलने को रेस्कयू ऑपरेशन (Rescue operation) चालू किया, लेकिन देर रात और दलदल होने के कारण शव नहीं निकाला जा सका और रेस्कयू बन्द कर सभी वापस चले गए। आज सुबह पहुंचे पुलिस टीम (Police Team) ने कुएं में पानी भरवाकर जमा कूड़ा करकट साफ करवाने के बाद 10 घंटे की कड़ी मशक्कत से शव को बाहर निकलकर पोस्टमार्टम (Postmartm) को भेज दिया।
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
मृतक का शव देख परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा और कहते रहे कि ना तो कुएं में गिरा मोबाइल फोन निकलने उतरता और ना उसकी जान जाती। वही डीएसपी बिंदकी योगेंद्र मालिक ( DSP Bindki Yogendra Malik) ने बताया कि एक युवक की कुएं में डूबकर मौत हुई, जो दोस्त के गिरे मोबाइल फोन को निकलने उतरा था। यह मामला कल शाम का है क्योंकि शव को निकालने में टीम लगी थी, लेकिन देर रात होने के कारण व दलदल के वजह से रेस्कयू रोकना पड़ा था। लेकिन आज सुबह चालू हुआ रेस्कयू ऑपरेशन बाद शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021