×

सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम: गैस का गुब्बारा फटने से चार बच्चे झुलसे, समारोह में मचा हड़कंप

Fatehpur news : सांसद खेल स्पर्धा के कार्यक्रम में आज एक बड़ा हादसा हो गया, जब गैस का गुब्बारा फटने से चार बच्चे झुलस गए। इस घटना से खेल कूद में सम्लित होने आए बच्चो में मचा रहा हड़कंप।

Ramchandra Saini
Report Ramchandra SainiPublished By Ragini Sinha
Published on: 27 Nov 2021 2:40 PM IST (Updated on: 27 Nov 2021 3:06 PM IST)
Fatehpur today news
X

फतेहपुर में बड़ा हादसा : गैस से भरा गुब्बारा फटा, चार बच्चे झूलसे 

Fatehpur News : यूपी के फ़तेहपुर जिले के स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में उस समय भगदड़ मच गई जब जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व अधिकारियों द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद गैस से भरे गुब्बारे को छोड़ा जा रहा तभी कोई बच्चा गैस से भरे कुछ गुब्बारे की डोरी पकड़कर नीचे करने लगे इसी बीच गैस से भरा गुब्बारा फट गया जहां गुब्बारा फटने से भगदड़ मच गई और चार स्कूली बच्चे झुलस गए जिनको जिला अस्पताल में लाकर उनका इलाज कराया गया। झुलसे बच्चों में महेंद्र ,अभिषेक, विवेक व नवनीत जो उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चे है।


वहीं, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा जिस समय गैस से भरे गुब्बारे को आसमान में छोड़ा जा रहा था उस समय जिस गैस से भरे गुब्बारे को मैंने छोड़ा था वह तो ऊपर चला गया लेकिन कुछ बच्चो द्वारा गैस के भरे गुब्बारे की डोरी पकड़कर नीचे खींचकर गुब्बारे को लेकर छीना छपती करते हुए फोड़ने लगे तभी यह हादसा हो गया। बच्चों को अस्पताल भेजकर इलाज कराया गया।


प्रतियोगिता मैदान में मेडिकल स्टाफ नहीं थे

आपको बता दें कि सांसद खेल स्पर्धा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 नवंबर को डीएम ने किया था जिसका समापन आज 27 नवंबर को जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति करने पहुंची थीं। सबसे बड़ी बात यह है कि प्रतियोगिता के दौरान ना तो मेडिकल का कोई भी स्टाफ मौजूद था और ना ही कोई भी एम्बुलेंस मौजूद रही जिससे कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर एम्बुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल पहुचाया जा सके। हालाकि बच्चों को जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा इलाज कर जाने दिया गया।

taza khabar aaj ki Uttar Pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021


Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story